संवाददाता, भागलपुर
श्रावणी मेला एवं मुहर्रम पर्व के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय सदर, भागलपुर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर ने संयुक्त रूप से की. बैठक में भागलपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों एवं समुदायों के प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है. साथ ही स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम की स्थिति से बचने का आग्रह किया गया. बैठक में साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था, विद्युत, पेयजल और यातायात व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किये गये. अधिकारियों ने थानास्तर पर भी शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है