भागलपुर टीएमबीयू में रिसर्च मेथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी करने से पहले कुलपति प्रो जवाहर लाल की अनुमति लेनी होगी. इसके बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी. कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने सभी संकाय के डीन व पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर निर्देश दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने पत्र में कहा है कि जिन विभागों में रिसर्च मेथोडोलॉजी में नामांकन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वह संबंधित संकाय के डीन के समक्ष रिजल्ट को काउंटर हस्ताक्षर के साथ परीक्षा विभाग में जमा कराये, ताकि रिजल्ट पर कुलपति की अनुमति ली जा सकें. इसके उपरांत ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाये. पत्र में कहा कि पैट परीक्षा -2023 के इंटरव्यू की प्रक्रिया यूजीसी रेगुलेशन 2016 के अनुरूप कराते हुए परीक्षा नियंत्रक रिपोर्ट उपलब्ध कराना है. इसे लेकर विवि से पूर्व में ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था. शेड्यूल के अनुसार चयनित विद्यार्थियों की सूची 21 अप्रैल तक विवि को उपलब्ध कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है