भागलपुर सिटी में दर्जन भर से अधिक जगहों की गलियां पक्की होगी. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से यह गली-नाली पक्कीकरण किया जायेगा. इसके लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने एस्टिमेट बनाने की हरी झंडी दी है. उन्होंने बताया कि एस्टिमेट तैयार करने के बाद इसको डीएम ही स्वीकृत करेंगे. बताया कि दर्जन भर से अधिक गलियों को चिह्नित किया गया, जो विभिन्न वार्डों के है. यह काम प्राथमिकता सूची में है. हर हाल में इस पर काम शुरू होगा. इधर, गली-नाली पक्कीकरण के कई फायदे होंगे. पक्की नालियां और सड़कें खुले में जमा होने वाले पानी और गंदगी से राहत पहुंचायेगी. कचरा और गंदगी को आसानी से साफ करने में मदद मिलेगी. क्योंकि, खुली नालियों में जमा कचरा, सफाई करने में मुश्किल होता है और बदबू का कारण बनता है. इसके अलावा पक्की सड़कों के बनने से पैदल चलने और वाहनों के आवागमन में आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है