24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर युवा अभिव्यक्ति के तहत फोटोग्राफी कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

फोटोग्राफी कार्यशाला के लिए 57 आवेदन में 30 किशोर एवं युवा चयनित

– फोटोग्राफी कार्यशाला के लिए 57 आवेदन में 30 किशोर एवं युवा चयनित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

कला संस्कृति- युवा विभाग एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र खिरनी घाट मार्ग में तीन दिवसीय युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला शृंखला अंतर्गत फोटोग्राफी कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ सोमवार को हुआ. उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, वरिष्ठ शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा, वरिष्ठ छायाकार रंजन, शशि शंकर एवं शैलेंद्र ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यशाला के लिए 57 आवेदन मिले थे. इनमें 30 किशोर एवं युवा फोटोग्राफर चयनित किये गये. सभी चयनित प्रतिभागी लगातार तीन दिनों तक कार्यशाला में प्रशिक्षण लेंगे. कार्यशाला की शुरुआत में भागलपुर के मशहूर छायाकार दिवंगत अजीत झा को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रशिक्षक वरिष्ठ छायाकार रंजन ने फोटोग्राफी के इतिहास, डार्क रूम तकनीक तथा वर्तमान परिदृश्य में फोटोग्राफी के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की.

आज सुबह 06:00 से 08:00 बजे तक भागलपुर स्टेशन के पास फोटो वॉक

शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने भागलपुर के फोटोग्राफी कल्चर की दिशा और दशा पर विचार व्यक्त किया. शैलेंद्र ने एडवेंचर फोटोग्राफी पर चर्चा की, तो शशि शंकर ने फोटो पत्रकारिता पर अपने विचार रखे. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन पांच अगस्त को सुबह 06:00 से 08:00 बजे तक भागलपुर स्टेशन के पास फोटो वॉक का कार्यक्रम रखा गया है. जहां सभी प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक एक साथ उपस्थित होकर स्टिल फोटोग्राफी करेंगे. जिसमें प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ फोटो पत्रकार शशि शंकर उपस्थित होंगे, जो फोटोग्राफी का लाइव डेमो प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद 12:00 बजे अपराह्न से 03:00 बजे तक फोटो टॉक का आयोजन आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र खिरनी घाट मार्ग, भागलपुर में सुबह खींचे गये फोटोग्राफ की समीक्षा की जायेगी. साथ ही अंकित रंजन के द्वारा बेसिक ऑफ फोटोग्राफी और फिलॉस्फी ऑफ फोटोग्राफी पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel