Photos: सावन का महीना आते ही भोले बाबा के भक्तों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत हो गई है. जिसके बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच गया है.

बता दें कि, भागलपुर के सुल्तानगंज में आज पहले ही दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट गई है. पूरा माहौल शिवमय हो गया है.

कई बेहद ही खास तस्वीरें सुल्तानगंज की सामने आई है. जहां के नमामि गंगे घाट पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. कोई भोले बाबा का नारे लगाते हुए दिखें तो कई गंगा में डुबकी लगाते दिखे.

कई श्रद्धालु खास अंदाज में कांवर लेकर पहुंचे थे. सुल्तानगंज घाट पर बच्चों की भी मौजूदगी दिखी. बता दें कि, सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरिया देवघर तक की 105 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा शुरू करेंगे.

इधर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. पर्यटन विभाग ने गंगा घाट से दुम्मा मोड़ तक चार स्थानों पर टेंट सिटी विकसित की है, जहां LED स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला और यात्रा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

इसके साथ ही मेला क्षेत्र को 7 जोनों में बांटकर सफाई व्यवस्था की गई है. तीन शिफ्ट में 750 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के अनुसार, साफ-सफाई, लाइट, शुद्ध पेयजल, शौचालय, कचरा उठाव और खानपान दुकानों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
