23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: श्रावणी मेला के पहले दिन सुल्तानगंज में भक्तों की अपार भीड़, तस्वीरों में देखिए आस्था का जनसैलाब

Photos: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की आज से शुरूआत हो गई है. सुल्तानगंज में भोले बाबा के भक्तों की अपार भीड़ जुट गई है. कई बेहद ही खास तस्वीरें सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट की सामने आई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.

Photos: सावन का महीना आते ही भोले बाबा के भक्तों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरूआत हो गई है. जिसके बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच गया है.

Image 155

बता दें कि, भागलपुर के सुल्तानगंज में आज पहले ही दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट गई है. पूरा माहौल शिवमय हो गया है.

Image 153

कई बेहद ही खास तस्वीरें सुल्तानगंज की सामने आई है. जहां के नमामि गंगे घाट पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. कोई भोले बाबा का नारे लगाते हुए दिखें तो कई गंगा में डुबकी लगाते दिखे.

Image 154

कई श्रद्धालु खास अंदाज में कांवर लेकर पहुंचे थे. सुल्तानगंज घाट पर बच्चों की भी मौजूदगी दिखी. बता दें कि, सुल्तानगंज से जल भरकर कांवरिया देवघर तक की 105 किलोमीटर लंबी कांवर यात्रा शुरू करेंगे.

Image 156

इधर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. पर्यटन विभाग ने गंगा घाट से दुम्मा मोड़ तक चार स्थानों पर टेंट सिटी विकसित की है, जहां LED स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेला और यात्रा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

Image 157

इसके साथ ही मेला क्षेत्र को 7 जोनों में बांटकर सफाई व्यवस्था की गई है. तीन शिफ्ट में 750 सफाईकर्मियों की तैनाती हुई है. नगर परिषद और जिला प्रशासन के अनुसार, साफ-सफाई, लाइट, शुद्ध पेयजल, शौचालय, कचरा उठाव और खानपान दुकानों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

Image 158

Also Read: Expressways In Bihar: 20 सालों में बिहार में बिछा सड़कों का जाल, अब भी बन रहे ये 5 एक्सप्रेस-वे और 11 नये पुल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel