PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में हुई. उपमुख्यमंत्री ने 23 और 24 फरवरी को यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने और स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये. बैठक में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक कुमार शैलेंद्र व पवन कुमार यादव, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, आइजी विवेक कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत उपस्थित थे. भागलपुर व मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार वर्चुअल मोड में जुड़े रहे.

कार्यक्रम के बाद भी दो दिनों बाद भी खुला रहेगा स्टाल
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मंच का निर्माण, बैरिकेडिंग, हेलिपेड निर्माण व पार्किंग स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है. मुख्य मंच इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि मंच पर तीन कतार में पर्याप्त संख्या में बैठने की व्यवस्था की जा सकेगी. पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी, जिसे 15 सेक्टर व तीन कतार में बांटा गया है. कृषि विभाग द्वारा लगभग 75 स्टाल लगाये जाएंगे, जो कार्यक्रम के बाद भी दो दिनों तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

17 फरवरी तक सभी काम हों जायेंगे पूरे
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में कई स्थलों पर शौचालय और वाटर एटीएम की व्यवस्था की जा रही है. पानी पीने के लिए लगभग 64 टेप (नल) रहेंगे. 17 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. कार्यक्रम में आनेवाले वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों पर वाहन पार्किंग स्थल बनाये जा रहे हैं. यहां 3,000 बस और 7,000 छोटी गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी. वाहन पार्किंग स्थल पर भी पंडाल की व्यवस्था रहेगी.
अलग-अलग रंगों के होंगे पास
मीडियाकर्मी, पदाधिकारी, वीवीआइपी, सभी संबंधित कर्मी के लिए अलग-अलग कलर के पहचानपत्रों की व्यवस्था रहेगी. वीवीआइपी के ठहरने के लिए पर्याप्त संख्या में आवासन की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छता अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है.
सबौर इलाके में होंगे 13 वाहन पड़ाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर सबौर इलाके में 13 वाहन पड़ाव स्थल बनाये जा रहे हैं. इसकी विवरणी सबौर के बीडीओ ने डीएम को उपलब्ध करा दी है. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आयेंगे और इस दिन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से आनेवाले लोगों के वाहनों को पार्क करने में सुविधा होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
वाहन पार्किंग स्थल और क्षमता
- बायपास स्थित टोल प्लाजा के बगल में : 50 बस
- जिछो चौक के बगल में स्थित प्रतिमा मोटर पार्ट्स के नजदीक : 30 बस
- वंशीटीकर स्थित सूरज चौक के पास मटन दुकान के पीछे : 100 छोटे वाहन
- होली फैमिली रोड स्थित आयुष गैस गोदाम के पास : 200 छोटे चाहन
- दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के बगल में स्काइ उड परिसर में : 100 बस
- बरारी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय, बहादुरपुर में : 200 छोटे वाहन
- जीरो माइल स्थित सिल्क मिल में : 150 छोटे वाहन
- जीरो माइल स्थित मजार के पास (सिल्क मील के सामने) : 50 छोटे वाहन
- चाणक्या विहार स्थित (जहां डिजनी लैंड मेला लगा था) : 75 बस
- चाणक्या विहार स्थित आयकर परिसर में : 100 छोटे वाहन
- बरारी स्थित किलकारी भवन परिसर में : 100 छोटे वाहन
- महिला आइटीआइ, बरारी के परिसर में : 300 बड़ी बस
- ट्रिपल आइटी, सबौर परिसर में : 300 बड़ी बस
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की गारंटी पर बिहार की जनता को भरोसा, तेजस्वी का होगा सफाया, बीजेपी चीफ का दावा