शहर में इन दिनों लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई है. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर शहर के सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस की टीम देर रात तक सड़कों पर सक्रिय है. वहीं 112 नंबर की पुलिस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, जिन्हें त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सिटी एसपी ने डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों को खुद फील्ड में उतरकर निगरानी करने का निर्देश दिया है. कई क्षेत्रों में अधिकारी खुद गश्ती कर रहे हैं और संदिग्धों की जांच की जा रही है. रोको-टोको अभियान तेज
रात्रि में घूमने वालों की जांच को लेकर रोको-टोको अभियान भी चलाया जा रहा है. बिना वजह घूमने वालों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि गश्ती के कारण असामाजिक तत्वों पर दबाव बनेगा और आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी. जनता में भी पुलिस की सक्रियता से सुरक्षा की भावना बढ़ेगी. शहर के स्टेशन चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक, बरारी, एसएम कॉलेज चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, तातारपुर चौक पर भी पुलिस गश्ती बढ़ाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है