Election Express Video: शुक्रवार को जयप्रकाश उद्यान में आयोजित इलेक्शन एक्सप्रेस के चौपाल में शहर के लोगों का खूब उत्साह दिखा. मुसलाधार बारिश भी बाधा नहीं बन सकी. इलेक्शन एक्सप्रेस का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला. शुरुआत में एक-एक लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे. इसी बीच मुसलाधार बारिश हो गयी और बीच रास्ते से तेजी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और निर्धारित समय में थोड़ी विलंब के बाद चौपाल कार्यक्रम शुरू हो गया. देखते ही देखते पूरा कार्यक्रम स्थल लोगों से भर गया. इसमें सभी वर्ग के लोग थे.
इलेक्शन एक्सप्रेस ने जनता को किया जागरूक
प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस ने भागलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को जागरूक किया. जयप्रकाश उद्यान स्थित योग स्थल परिसर में चौपाल का आयोजन हुआ. लोगों ने खुलकर जनप्रतिनिधियों से व्याप्त समस्या व समाधान पर चर्चा की. लोगों ने पूछा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों खर्च हो गये, लेकिन सिल्क सिटी का अधिकतर क्षेत्र हल्की बारिश में डूब जाता है. कब राहत मिलेगी. हवाई सेवा की मांग वर्षों से उठ रही है, लेकिन अब तक हवाबाजी ही हो रही है. धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है.
जनता के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष से भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, तो विपक्षी दल के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के प्रतिनिधि अभिषेक चौबे एवं माकपा के जिला सचिव दशरथ प्रसाद पोडियम पर खड़े रहे.
हवाई सेवा पर क्या बोले भाजपा नेता?
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पीआरओ उज्जैन जैन मालू ने कहा कि अब तक भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज मामले को रेलवे ने एनओसी नहीं दिया, इस पर विधायक प्रतिनिधि अभिषेक चौबे ने कहा कि हमलोगों से बात हुई है, एनओसी मिल जायेगी, विधायक प्रयासरत हैं. सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल ने पूछा कि हवाई सेवा शुरू होगी या चुनावी मुद्दा बनकर रह जायेगा. इस पर भाजपा नेता संतोष कुमार ने कहा कि सुल्तानगंज में जमीन चिन्हित हो गयी है. आज कल में हवाई सेवा का लाभ लोगों को मिलेगा.
स्मार्ट सिटी का मुद्दा उठाए जनसुराज नेता
जनसुराज नेता अनुज सिंह ने कहा कि भागलपुर में स्मार्ट सिटी के लिए करोड़ों खर्च हो गये और मगर थोड़ी बारिश में जलजमाव व तालाब का नजारा दिख जाता है. इस पर भाजपा नेता संतोष कुमार ने कहा कि भागलपुर के अलग-अलग क्षेत्र में ड्रेनेज व सीवरेज की अलग-अलग समस्या है. 14 हथिया नाला में सेक्शन छोटा कर दिया गया. इससे समस्या हाे रही है. इस समस्या का समाधान कराया जायेगा. इस पर कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि अभिषेक चौबे ने जवाब देते हुए कहा कि केवल स्मार्ट सिटी का काम सैंडिस कंपाउंड में दिखता है. विधायक अजीत शर्मा ने जब निरीक्षण किया, तो यहां भारी भ्रष्टाचार मिला. भैरवा तालाब में भी स्मार्ट सिटी योजना के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया गया. इसी क्रम में हवाई सेवा पर कहा कि पहले कहा गया गोराडीह से हवाई सेवा शुरू होगी, वहां खूब जमीन का रोजगार हुआ, तो अब सुल्तानगंज में चर्चा हो रही है. ऐसे में जनता को आंदोलन ही करना पड़ेगा. माकपा नेता दशरथ प्रसाद ने कहा कि सिल्क सिटी के लिए केवल घोषणा हो रही है, बुनकरों के तैयार कपड़ों के लिए बाजार तक नहीं है. इसके लिए लगातार संघर्षरत हैं.
बारिश में डूब जाता है बाजार
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव सीए पुनीत चौधरी, सचिव प्रदीप जैन व उपाध्यक्ष अजीत जैन ने कहा कि भागलपुर बाजार पूर्वी बिहार ही नहीं, बल्कि संथालपरगना तक अलग-अलग चीजों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां के व्यापारी सरकार के बड़े राजस्वदाता हैं. फिर भी बाजार थोड़ी बारिश में डूब जाता है. शौचालय, पेयजल से लेकर अन्य मूलभूत सुविधा का अभाव झेल रहे हैं. इस पर भाजपा नेता संतोष कुमार ने कहा कि 20 साल पहले तक व्यापारी शाम होते ही असुरक्षित हो जाते थे. 20 साल में सुरक्षित व्यापार कर पा रहे हैं. उन्हें कई सुविधा मिली है. आगे भी उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. जदयू नेता विपिन बिहारी सिंह ने भी कहा कि व्यापारियों की समस्या से सरकार को अवगत कराया जायेगा. उनकी समस्या का समाधान होगा.
Also Read: Election Express Video: सुलतानगंज के चौपाल में सवालों की लगी झड़ी, विधायक ने दिया जवाब