Bihar Airport, भागलपुर: पूर्णिया में अगले तीन महीने में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. वहीं बिहटा में टर्मिनल निर्माण पर काम चल रहा है और शिलान्यास की तैयारी की जा रही है. लेकिन भागलपुर जिले में हवाई सेवा शुरू करने की जो गर्मजोशी से पत्राचार शुरू हुआ था, उसकी सुगबुगाहट तक थमी हुई दिखने लगी है. सुल्तानगंज में हवाई अड्डा बनने के निर्णय के बाद सबकुछ ठप सा हो गया है. इस बात से हवाई सेवा की उम्मीद पाले जिलेवासियों में निराशा के भाव पनपने लगे हैं.
पूर्णिया में कनेक्टिविटी रोड व टर्मिनल का हो रहा निर्माण
पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी रोड इस माह बन कर तैयार हो जायेगा. वहीं टर्मिनल का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है. केंद्र सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड बहुत पहले जारी कर चुकी है. कुछ माह पहले डिप्टी सीएम ने भी एयरपोर्ट ऐलान किया था कि 15 अगस्त से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. 33.99 करोड़ की लागत से टर्मिनल भवन की पिछले वर्ष 12 सितंबर को पहली बोली भी लग गयी थी.
सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने का हुआ है निर्णय
सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण का निर्णय हुआ है. डीएम ने सुलतानगंज व गोराडीह में हवाई अड्डा के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा था. इस पर वायुयान संगठन निदेशालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र भेजा था.
पत्र में कहा गया कि सुलतानगंज अंचल में नये हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का एप्रूवल प्राप्त हो गया है. उस स्थान पर टर्मिनल, रनवे, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज आदि के निर्माण के साथ-साथ तकनीकी जांच करायी जाये, ताकि भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके. इसके बाद का डेवलपमेंट दिख नहीं रहा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 12 दिनों के भीतर करना होगा दाखिल खारिज मामले का निबटारा, नहीं तो विभाग CO पर करेगी कार्रवाई
क्या बोले अध्यक्ष
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणा के बाद भी भरपूर प्राकृतिक संसाधनों और व्यवसाय की संभावनाओं से भरे शहर भागलपुर में हवाई सेवा के लिए भूमि का अधिग्रहण न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि वीरपुर, वाल्मीकिनगर जैसे छोटे शहरों में भी ये प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है, भागलपुर में यह सुस्ती न केवल समझ से परे है अपितु सोची समझी हुई साजिश की ओर भी संकेत करती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 19 मई तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट