23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रोफेसर सूची में अपना नाम नहीं देख प्रो महतो ने जतायी आपत्ति

कुलपति चैंबर में प्राचार्यों की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मॉनिटर में प्रोफेसरवाइज व असिस्टेंट प्रोफेसरवाइज सूची दिखायी गयी.

कुलपति चैंबर में प्राचार्यों की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले मॉनिटर में प्रोफेसरवाइज व असिस्टेंट प्रोफेसरवाइज सूची दिखायी गयी. प्रोफेसर की सूची में प्रो इमरान खान, प्रो संजय कुमार झा व प्रो निशा झा का नाम था. यह देख प्रो दीपो महतो ने आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि मेरा नाम प्रोफेसर सूची में क्यों नहीं है. बिहार में मैं इकलौता हूं. उनका चयन भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर प्रोफेसर के रूप में किया गया है. प्रोफेसर पद के अनुसार ही आयोग में भी आवेदन किया था. यहां उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर की सूची में रखा गया है. इसे लेकर प्रो महतो ने कमेटी के समक्ष कई तर्क दिए. इस बाबत कमेटी के अध्यक्ष सह कुलपति प्रो जवाहर लाल ने संबंधित कर्मचारी को उनका दस्तावेज जांचने के लिए कहा. जांच के उपरांत कमेटी ने सही पाया. इसके बाद प्रोफेसर सूची में नाम जुट गया. इस तरह सूची में प्रोफेसर का चार नाम जुट गया. इसे लेकर कुछ देर के लिए माहौल थोड़ा गर्म रहा. इसके बाद लॉटरी सिस्टम की प्रक्रिया शुरू हो गयी. उधर, राजभवन की प्रतिनिधि प्रो मंजू कुमारी ने कहा कि प्राचार्यों की पोस्टिंग प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से की गयी है.

अलग-अलग कैटेगरी में हुई लाॅटरी –

राजभवन ने लाॅटरी सिस्टम के तहत सभी प्राचार्याें के नाम बाॅक्स में रखकर व काॅलेजाें के नाम अल्फाबेट के अनुसार सूचीबद्ध कर प्रक्रिया करने का निर्देश दिया था. अलग-अलग कैटेगरी में लॉटरी हुई. इसमें पहला कैटेगरी जिस अनुमंडल में पति या पत्नी का पोस्टिंग है. दूसरा मेडिकल ग्राउंड, तीसरा प्रोफेसर व चाैथा एसाेसिएट प्राेफेसर के तहत की गयी.

पति व पत्नी ग्राउंड पर दो प्राचार्य की हुई लॉटरी

दो प्राचार्य ने पति व पत्नी के अनुमंडल में नौकरी को लेकर कमेटी को आवेदन दिया था. इसमें डॉ लक्ष्मी पांडे ने पति प्रो प्रमोद पांडे की नौकरी पीजी मैथिली विभाग में हेड बताया था. जबकि पीजी भूगोल विभाग के हेड डॉ अनिरुद्ध कुमार ने अपनी पत्नी की जगदीशपुर स्थित स्कूल में नौकरी बतायी थी. इसे देखते हुए कमेटी ने इस ग्राउंड पर लॉटरी सिस्टम करायी. इसमें उक्त दोनों का नाम दिया गया. डॉ अनिरुद्ध कुमार का पहला नाम लॉटरी में बीएन कॉलेज के लिए निकाला. एसाेसिएट प्राेफेसर डाॅ लक्ष्मी पांडेय के नाम की पर्ची बाॅक्स से निकली व काॅलेज की सूची में मारवाड़ी काॅलेज का नाम आया, ताे कुलपति ने कहा कि यह पीजी की पढ़ाई वाला काॅलेज है. यहां एसाेसिएट प्राेफेसर काे नहीं दिया जा सकता है. अगला नाम मुरारका काॅलेज का आया. इसमें डाॅ पांडेय की पाेस्टिंग की गयी.

मेडिकल ग्राउंड के नाम पर प्रो झा को मारवाड़ी कॉलेज मिला

मेडिकल ग्राउंड को लेकर प्रो संजय कुमार झा ने कमेटी को आवेदन देकर अपनी परेशानी से अवगत कराया. आवेदन में कहा था कि उनका बेटा व मां गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इसी आधार पर कमेटी ने प्राे संजय कुमार झा का अल्फाबेट के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज में पोस्टिंग की गयी. जबकि डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कमेटी को दिये मेडिकल ग्राउंड से संबंधित अपना आवेदन वापस ले लिया. उनका लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग की गयी.

कॉलेजों के नैक मूल्यांकन पर करें काम – कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने नये प्राचार्यों से कहा कि कॉलेजों का नैक मूल्यांकन को लेकर कार्य करें. क्योंकि कॉलेजों का नैक मूल्यांकन अनिवार्य है. कॉलेज के विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा. कहा कि कॉलेजों की कमी, छात्र-छात्राओं को मिलने वाले बुनियादी सुविधा जैसे शौचालय, पेयजल, लाइब्रेरी साफ-सफाई व गर्ल्स कॉमन रूप की व्यवस्था समुचित है, या नहीं. अगर इसकी कमी है, तो विवि को लिखित जानकारी दी, ताकि विवि से इस दिशा में काम किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel