24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शहर में तीसरे फ्लाइओवर के लिए रेलवे ने जीएडी को दी स्वीकृति, अगले सप्ताह से शुरू होगा काम

भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर निर्माण का रास्ता साफ.

-बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से हो सकता है शुरूभागलपुर शहर में तीसरे फ्लाईओवर (आरओबी) के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. रेलवे से जनरल असेसमेंट ड्राइंग (जीएडी) को स्वीकृति मिलने के बाद तकनीकी अड़चनें दूर हो गयी हैं. गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या दो पर आरओबी निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है. परियोजना को पूरी करने की जिम्मेदारी देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है. एजेंसी ने सरमसपुर में अपना कार्य प्लांट भी तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस आरओबी की घोषणा की थी. निर्माण कार्य किस दिशा से शुरू होगा, यह निर्णय लिया जाना बाकी है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार कार्य प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पूर्व यह तय कर लिया जायेगा.आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (एसआइए) ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट से कराया जा रहा है.

ठेका एजेंसी को दिया जा चुका है वर्क ऑर्डर

पुल निर्माण निगम के अनुसार निर्माण कार्य सोमवार या मंगलवार से शुरू हो सकता है. ठेकेदार को पहले ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही एग्रीमेंट की पूरी प्रक्रिया भी हो चुकी है.

66.96 करोड़ रुपये की लागत से 30 महीने में बनेगा आरओबी

लगभग 66.96 करोड़ रुपये की लागत से 30 महीने में बनने वाला आरओबी मिरजान शीतला स्थान के पास भोलानाथ फ्लाईओवर से जुड़ेगा. आरओबी की कुल लंबाई 713.8 मीटर होगी, जबकि लगभग 200 मीटर का पहुंच पथ अलग से बनाया जायेगा. इस आरओबी की कुल प्रभावी लंबाई लगभग 900 मीटर होगी. यह आरओबी मिरजानहाट स्थित शीतला स्थान चौक से शुरू होकर सरमसपुर की ओर जायेगा.

भोलानाथ आरओबी से मिलेगी कनेक्टिविटी

भोलानाथ आरओबी से इस आरओबी को जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोटरी का निर्माण किया जायेगा, जिससे ऊपरी सतह से ही कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. इस पुल के बन जाने से दक्षिणी शहर से रेलवे स्टेशन, बाजार समिति, जिला मुख्यालय और गोराडीह में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा तक पहुंचना आसान हो जायेगा.

पांच एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

आरओबी निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. देवघर की एजेंसी ने 17.51 प्रतिशत कम दर पर निविदा जीतकर टेंडर हासिल किया है. एजेंसी ने 6.31 प्रतिशत कम दर की बोली लगायी थी. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर भोलानाथ आरओबी को प्रस्तावित आरओबी से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि दोनों फ्लाईओवर को जोड़ा नहीं गया, तो शहर में जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जायेगी. ट्रैफिक समस्या के समाधान की दिशा में इस परियोजना को अहम माना जा रहा है.

कोट

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर आरओबी निर्माण के लिए रेलवे से जीएडी को मंजूरी मिल गयी है. कार्य एजेंसी ने प्लांट भी तैयार कर लिया है. अगले सप्ताह से आरओबी निर्माण का कार्य शुरू होगा.

अनिल कुमार सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर

पुल निर्माण निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel