प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
श्रावणी मेला में कांवरियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है. शुक्रवार को रेल अधिकारी ने सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि अधिकारियों ने कांवरिया सुविधा की जानकारी ली. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को मालदा मंडल डीआरएम का सुलतानगंज में आगमन होगा. कांवरियों को मिलने वाली सुविधा का मुआयना करेंगे. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेलवे अधिकारी रोज़ाना मेला क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं. खासकर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए भीड़ प्रबंधन, टिकट व्यवस्था, ट्रेन समय-सारणी और प्लेटफार्म पर व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलवे प्रशासन ने मेला अवधि में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किये हैं. जीआरपी व आरपीएफ की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाई गयी है और स्टेशन के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है