संवाददाता, भागलपुर
शुरू में सबकुछ ठीक लग रहा था. एक मोबाइल एप के जरिए निवेश का भरोसा मिला, और फिर कमाई के वादों पर पैसे भी बरसने लगे. युवक ने एक के बाद एक लोगों को जोड़ना शुरू किया और लाखों की रकम उसके हाथ लगती गयी. वक्त ने करवट बदली और एप पर ताला लग गया. न निवेश लौट पाया, न वादा निभा पाया. बात हो रही है बूढ़ानाथ क्षेत्र के उस युवक की, जिसने निवेश के बदले मुनाफा देने की बात पर नवगछिया सहित अन्य इलाकों के कई लोगों से बड़ी रकम ली. एक पीड़ित ने बताया कि उसने 23 लाख रुपये दिये, वहीं दूसरे ने करीब पांच लाख रुपये इनवेस्ट किये थे. अब मुनाफा तो दूर, मूलधन भी अटका है, तो लोगों का सब्र टूटने लगा. इतने बिगड़े कि कुछ लेनदार युवक के घर जा पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने लैपटॉप और अन्य सामान जबरन उठा लिया. जिसके बाद युवक ने बूढ़ानाथ थाना में शिकायत दर्ज करायी. जब पुलिस ने उन युवकों को थाना बुलाया, तो सारा माजरा खुल कर सामने आया.मूलधन लौटाने को तैयार है युवक
पुलिस ने दोनों पक्षों से लेनदेन से संबंधित कागजात की मांग की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह एक इन्वेस्टमेंट एप के जरिए कारोबार कर रहा था, लेकिन बीते 13 महीनों से एप बैन हो चुका है. उसका दावा है कि वह मूलधन लौटाने को तैयार है लेकिन घाटा लगने के कारण मुनाफा देना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है