23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramadan 2025: ईद के लिए दुबई और अरब से भागलपुर पहुंचे 200 तरह के इत्र, कीमत 55 रुपये से शुरू

Ramadan 2025: रमजान और ईद के लिए भागलपुर की 50 से अधिक दुकानों में भारत, दुबई और अरब से आए 200 से अधिक प्रकार के इत्र उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 55 रुपये से लेकर 1250 रुपये तक है.

Ramadan 2025: आरफीन जुबैर, भागलपुर. इत्र लगाना माह-ए-रमजान व ईद के मौके का दस्तूर रहा है. लिहाजा इत्र के शौकीन मुस्लिम समाज के लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए तरह-तरह के किस्म का इत्र बाजार में उतारा जा चुके हैं. मुख्य बाजार से लेकर तातारपुर तक इत्र से गुलजार हो गया है. वैसे तो लोग अपनी-अपनी पसंद के इत्र की खरीदारी करेंगे, लेकिन इस बार कुर्तियों में क्रेजी की खुशबू और कुर्ता में पठान की महक अधिक बिखरने वाली है. बाजार में 200 से अधिक किस्म के इत्र उपलब्ध हो चुके हैं.

परफ्यूम को भी मात देने को तैयार है इत्र

माह-ए-रमजान का 16 रोजा सोमवार को पूरा हो चुका है. इस बार युवतियों व महिलाओं के लिए भी बाजार में खास इत्र हैं, जो परफ्यूम पर भी भारी पड़ेगा. खास कर क्रेजी इत्र युवतियों व महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसकी खुशबू देर तक व दूर तक जाती है. बाजार में थोक व खुदरा विक्रेता मिलाकर 50 से अधिक इत्र की दुकानें है. कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, मुंगेर, जुमई, अररिया सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के लोग इत्र की थोक खरीदारी करने यहां पहुंचते हैं.

हदीस में है जिक्र, पैगंबर साहब को पसंद थी खुशबू

मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि हदीस में इस बात का जिक्र है कि हजरत पैगंबर साहब को खुशबू काफी पसंद थी. लिहाजा इत्र लगाना सुन्नत है. माह-ए-रमजान व ईद के मौके पर इत्र का खास एहतमाम किया जाता है. ईद हो या जुमे का दिन, हर कोई इत्र लगाना पसंद करते हैं.

विदेशी इत्र भी बाजार में उपलब्ध

दुबई व अरब के इत्र भी भागलपुर के बाजार में उपलब्ध हैं. दुकानदारों की मानें, तो युवा ही नहीं, बुजुर्गों में भी इत्र की मांग बढ़ी है. कुछ खास इत्र ईद के दौरान ही मंगाये जाते हैं.

50 लाख से अधिक का हो सकता कारोबार

इत्र के थोक विक्रेता महबूब आलम ने बताया कि इस बार इत्र का कारोबार 50 लाख से अधिक होने की संभावना है. बाजार में महिलाओं के लिए विशेष तरह के इत्र हैं. महिलाएं अब परफ्यूम से ज्यादा इत्र लगाना पसंद करती हैं. इसके अलावा पुरुषों के लिए भी दर्जनों किस्म के इत्र बाजार में हैं.

युवतियों व महिलाओं के लिए खास इत्र

नाम                 बोतल             कीमत
चारर्मिंग गर्ल 6 एमएल             60 रुपये
ऐरोपीडीएस6 एमएल60 रुपये
डीड्स                  6 एमएल55 रुपये
क्रेजी6 एमएल 55 रुपये
आयशा                    20 एमएल     150 रुपये
नाजनीन      6 एमएल     80 रुपये

युवा व पुरुषों बीच इत्र की मांग बढ़ी

नाम           बोतल          कीमत
रईस 20 एमएल150 रुपये
पठान20 एमएल160 रुपये
जमजम 20 एमएल160 रुपये
सीआर-710 एमएल130 रुपये
शनाया दुबई10 एमएल150 रुपये
डलेशिया10 एमएल120 रुपये
रूबी रेड10 एमएल120 रुपये
दाना नायाब10 एमएल100 रुपये

दुबई व सऊदी अरब की इत्र

नाम           बोतल          कीमत
व्हाइट ऊद 12 एमएल  1250 रुपये
मुश्क गोल्ड 12 एमएल  1250 रुपये
दुबई ऊद12 एमएल  1250 रुपये
मैगनेट12 एमएल  1250 रुपये
मुश्क अंबर12 एमएल  1250 रुपये
रोज गोल्ड12 एमएल  1250 रुपये
मुश्क सूफी6 एमएल600 रुपये

यह भी पढ़ें: 20 से ज्यादा डूबते लोगों के लिए भगवान बनकर आये मछुआरे, गंगा में पलटी थी नाव

यह भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel