23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रजिस्ट्रार के प्रस्ताव को नहीं माना, प्राचार्यों ने कहा- सभी कॉलेजों में पोस्टिंग हो

लॉटरी सिस्टम प्रकिया शुरू होने से पहले कुलपति के निर्देश पर एसओ विजय मिश्रा ने राजभवन के निर्देश को पढ़ कर सुनाया.

लॉटरी सिस्टम प्रकिया शुरू होने से पहले कुलपति के निर्देश पर एसओ विजय मिश्रा ने राजभवन के निर्देश को पढ़ कर सुनाया. इसी दौरान विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने दस प्राचार्यों के समक्ष एक प्रस्ताव रखा. कहा कि विवि में एक कमीशन से प्राचार्य है, जो वर्तमान में दरभंगा के कुलपति हैं. ऐसे में उनके सम्मान में एक पीजी पढ़ाई वाले कॉलेज को रखा जाये. इसे लेकर उन्होंने सभी प्राचार्यों से राय मांगी. प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि उनके सम्मान में एक कॉलेज को रखा जाना चाहिए, लेकिन अन्य सभी प्राचार्यों ने अपनी-अपनी राय में कहा कि जब वह आयेंगे, तो उस समय कुलपति अपने विवेक से निर्णय ले सकते हैं. वर्तमान में सभी कॉलेजों में पोस्टिंग की जाये. इसे लेकर राजभवन की प्रतिनिधि डॉ मंजु कुमारी ने कहा कि सारे प्राचार्य बेहतर हैं. ऐसे में सारे कॉलेजों में पोस्टिंग की जाये. इसके बाद कुलपति ने सहमति प्रदान की.

नये प्राचार्यों ने कहा –

कॉलेज के विकास के लिए काम किया जायेगा. नैक मूल्यांकन कराना प्राथमिकता में शामिल है. कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाया जायेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित कर कॉलेज के विकास के लिए काम किया जायेगा. विद्यार्थियों की समस्या को दूर किया जायेगा.

प्रो दीपो महतो, प्राचार्य टीएनबी कॉलेज

पूर्वी क्षेत्र का इकलौता एसएम कॉलेज है, जो प्रतिष्ठित है. कॉलेज की गरिमा को वापस लाया जायेगा. शिक्षक-शिक्षिका का काम पठन-पाठन कराना है. इस दिशा में गंभीरता से काम करे. अन्य चीजों पर शिक्षक ध्यान नहीं दें. साथ ही छात्राएं 75 फीसदी उपस्थिति क्लास में दर्ज कराये. कॉलेज के सभी कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा है.

प्रो निशा झा, प्राचार्य एसएम कॉलेज

कॉलेज कॉमर्स की पढ़ाई से जाना जाता है, उसे बरकरार रखा जायेगा. कॉलेज का नैक मूल्यांकन कराना प्रमुखता में शामिल है. कॉलेज में शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जायेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों से आग्रह है कि कॉलेज के विकास के लिए सभी लोग मिल कर काम करें. गुटबाजी से बचे.

प्रो संजय कुमार झा, प्राचार्य मारवाड़ी कॉलेज

कॉलेज में नियम व अनुशासन का पालन किया जायेगा. शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जायेगा. समय से पठन-पाठन कार्य हो, इस दिशा में काम किये जायेंगे. छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधा को लेकर परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जायेगा. पूर्व के दो प्राचार्य ने विकास के लिए काम किया है. उस कड़ी काे आगे बढ़ाया जायेगा.

डॉ अनिरुद्ध कुमार, प्राचार्य बीएन कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel