22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पिथना में बनेगा जिले का तीसरा और प्रखंड का पहला सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय, 560 बेड की होगी क्षमता

भागलपुर शहर से करीब 10 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के पिथना में जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए जिले का तीसरा सबसे बड़ा और प्रखंड का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है.

ब्रजेश, भागलपुर

भागलपुर शहर से करीब 10 किमी दूर गोराडीह प्रखंड के पिथना में जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए जिले का तीसरा सबसे बड़ा और प्रखंड का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय बनने जा रहा है. यह विद्यालय बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के तहत अजीजपुर पिथना में बनाया जायेगा, जिसकी क्षमता 560 बेड की होगी.

इससे पहले पीरपैंती और शाहकुंड प्रखंडों में भी बड़े आवासीय विद्यालय बनाये गये हैं. पीरपैंती में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 750 बेड वाला और शाहकुंड में अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 500 बेड वाला प्लस टू उच्च विद्यालय है.

18 माह में तैयार होगा भवन

पिथना में बनने वाले इस अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण पर 53 करोड़ 45 लाख 33 हजार 539 रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल), पटना द्वारा कराया जायेगा. इस बहुमंजिला भवन में छात्रों के रहने, पढ़ाई, भोजन, कपड़ा समेत सभी सुविधाओं की व्यवस्था होगी. निर्माण कार्य को 18 माह की समय सीमा में पूरा करना है.

एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी, नौ सितंबर को खुलेगा तकनीकी बिड

भवन निर्माण के लिए एजेंसी बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. बीएसबीसीसीएल ने निविदा आमंत्रित की है, जिसके तहत नौ सितंबर को तकनीकी बिड खोला जायेगा. इसके बाद कागजातों का मूल्यांकन कर योग्य एजेंसियों के फाइनेंशियल बिड खोले जायेंगे और अंतिम चयन किया जाएगा.

पिथना का विद्यालय क्षेत्रीय शिक्षा को देगा नयी दिशा

यह विद्यालय गोराडीह प्रखंड के पिथना और आसपास के क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और आवासीय सुविधा प्रदान करेगा. यह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी सहायक होगा.

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय से ये होंगे फायदे

– छात्रों को निशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास और कपड़ा मिलेगा.

– मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्राथमिकता

– क्षेत्र में शैक्षिक वातावरण का विकास होगा.

कोट

पिथना में अल्पसंख्यक विद्यालय भवन का बनना तय हुआ है और इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विद्यालय 560 बेड की क्षमता का होगा. भवन निर्माण के लिए 18 माह का समय निर्धारित की गयी है. इससे पहले बड़ा आवासीय विद्यालय पीरपैंती, शाहकुंड व बांका के लिए स्वीकृत हुआ था, जो अब बनकर तैयार है.

प्रतीक गुप्ता, डीजीएम, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel