24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पराजित होने वाले विद्यार्थियों मन में कठिन परिश्रम का संकल्प ले, आगे बढ़ने की तैयारी करें

सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.

मौके पर भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि खेलकूद और जीवन में हार जीत चलते रहता है. हारने वाले छात्र-छात्राओं को मन में कठिन परिश्रम एवं अभ्यास करने का संकल्प लेकर आगे विजय की भावना एवं सकारात्मक सोच से तैयारी करें. विजय प्राप्त कर फिर एसजीएफआई में सफलता प्राप्त करना लक्ष्य होना चाहिए. वहीं, ट्रिपल आइटी भागलपुर के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है. उज्जवल भविष्य के लिए खेलकूद के प्रति छात्रों के अंदर रुचि जागृत करना आवश्यक है. दो दिवसीय खो खो कबड्डी खेलकूद में उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार एवं झारखंड से करीब 365 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेने उत्तर प्रदेश जायेंगे. सुरेश मंडल, कृष्ण कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद, फणीश्वर नाथ व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राकेश कुमार पांडे, जीवन राठौर, सुमित रौशन, कुमार रत्नेश, बलराम कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार सिंह, अभिनंदन सिंह, डॉ संजीव झा, राजीव लोचन झा, ममता जायसवाल, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, सृष्टि कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel