23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news स्पर संख्या नौ के बचे भाग को रीस्टोर करने की कवायद जारी

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के साठ मीटर ध्वस्त होने के बाद शेष बचे स्पर को सुरक्षित करने का कार्य मंगलवार को जारी रहा है.

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या नौ के साठ मीटर ध्वस्त होने के बाद शेष बचे स्पर को सुरक्षित करने का कार्य मंगलवार को जारी रहा है. पोकलेन मशीन की मदद से स्पर का नोज बनाने का कार्य किया जा रहा था. तार की जाली में बालू भरी बोरियां डाल कर डाउनस्ट्रीम को रीस्टोर करने का कार्य किया जा रहा है. बंबों राेल व हाथी पांव का उपयोग किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार आधे दर्जन से अधिक ठेकेदारों से फ्लड फायटिंग का कार्य करवा रहे हैं. सोमवार की देर रात अभियंता प्रमुख ई शरद कुमार स्पर नौ पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिया. भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने युद्ध स्तर पर स्पर संख्या नौ के बचे भाग को रीस्टोर करने व गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कटाव स्थल स्पर संख्या नौ पर जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख इंजीनियर शरद कुमार कटाव की सूचना पर देर शाम पहुंचे व अभियंता प्रमुख के सुबह से कटाव से बचाव के लिए कराये जा रहे फ्लड फाइटिंग कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया. अभियंता प्रमुख ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा को लेकर विभाग चौकस है. कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. फिलहाल छह संवेदकों से स्पर संख्या नौ के शेष बचे भाग को रीस्टोर कराने का कार्य करवाया जा रहा है.

ड्रोन कैमरे से स्पर संख्या नौ के आसपास की मैपिंग

स्पर संख्या नौ में कटाव के बाद मंगलवार की दोपहर को विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर स्पर संख्या नौ के आसपास ड्रोन कैमरे से मैपिंग करवायी जा रहा है. सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से बांध के नीचे क्या है, इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel