23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. जमीन के कागज में सुधार करने राजस्व विभाग 16 से पहुंचेगा जनता के द्वार

जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार व जनता को हल्का स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान आयोजन किया जा रहा है.

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार व जनता को हल्का स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान आयोजन किया जा रहा है. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य, अभियान के विभिन्न चरणों, उसकी कार्ययोजना, फील्ड स्तर पर किये जानेवाले सुधार कार्यों व जनता की समस्याओं के समाधान की विधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.

डीएम ने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्रता से सुधार कर पारदर्शिता व सुगमता के साथ जनता को राहत देना है. इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण व छूटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी. जिलास्तरीय प्रशिक्षण के बाद सात अगस्त तक अंचल स्तर पर राजस्व कर्मचारी और सर्वे अमीन को प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर ऑनलाइन जमाबंदी पंजी का प्रिंट के साथ तीन तरह के प्रपत्र 16 से 19 अगस्त तक रैयतों को उपलब्ध कराया जायेगा. 20 से हल्का वार शिविर का आयोजन किया जायेगा. यहां राजस्व कर्मचारी शिविर का प्रभारी होगा और उनके साथ 10 सर्वे अमीन रहेंगे, जो आवेदनों को अपने लैपटॉप से अपलोड करेंगे. आवेदनों का निष्पादन आंचल स्तर पर किया जायेगा. एक सप्ताह के बाद पुनः उसी स्थल पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी राजकुमार, डीसीएलआर सदर अपेक्षा मोदी, डीसीएलआर नवगछिया, वरीय उप समाहर्ता अंकित चौधरी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी, सभी कानूनगो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel