नगर निगम के पास क्षमता और संसाधन होने के बावजूद शहर में सड़क और नाला निर्माण का काम लगातार बुडको को सौंपा जा रहा है. इस बार भी यूडीएचडी ने चार स्थानों पर बनने वाली सड़क और नाले की योजना निगम को करने देने की बजाय सीधे बुडको को दी है. यह कार्य करीब 20.12 करोड़ रुपये का है. बताया जाता है कि नगर निगम अक्सर टेंडर प्रक्रिया में देरी करता है, जिसके कारण कई योजनाएं अधर में लटक जाती है. इसी वजह से विभाग ने समय पर काम पूरा कराने के लिए बुडको को प्राथमिकता दी है. इधर, बुडको ने जिम्मेदारी मिलते ही सड़क और नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एजेंसी बहाली के लिए निविदा जारी की है. 07 से 09 महीने में होने वाले कार्य के लिए 17 जुलाई को निविदा खोलकर एजेंसी चयनित करेगी. यानी, अगस्त से सड़क और नाले निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.
जानें, कहां कितनी राशि से बनेगा सड़क और नाला
1. वार्ड नंबर 41 में जरलाही रोड के टायलेट से दाउदवाट वायर मारुफचक तक दोनों ओर नाला सहित पीसीसी सड़क: 08.46 करोड़ रुपये2. वार्ड नंबर 51 में मानिकपुर दुर्गास्थान वाया कुतुबगंज कोयली रोड में पीसीसी सड़क व नाला : 3.51 करोड़ रुपये
3. वार्ड नंबर 43 से 46 तक को जोड़ने वाले बौंसी रोड मोजाहिदपुर से हुसैनाबाद वाया पन्ना मिल तक पीसीसी सड़क व नाला : 3.02 करोड़ रुपये4. शीतला स्थान चौक से अलीगंज वाया मिरजानहाट बागबाड़ी : 5.14 करोड़ रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है