भागलपुर-कोतवाली मार्ग गोराडीह चौक से बिरनौद चौक तक का मुख्य सड़क मार्ग इन दिनों हादसों का केंद्र बन गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. स्थिति अत्यंत भयावह हो चुकी है.
सोमवार को बिरनौद चौक पर एक पिकअप वैन पलट गया, जिसमें कई राहगीर बाल-बाल बच गये. मंगलवार को भी एक और पिकअप वैन उसी स्थान पर पलट गया, हालांकि इस बार भी चालक और कुछ राहगीर सुरक्षित बच निकले. दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रक, हाईवा, चार चक्का और दोपहिया वाहन गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. सड़क में बने गहरे गड्ढे, कीचड़ और फिसलन से पैदल यात्री और बाइक सवार अक्सर गिर कर घायल हो रहे हैं. दुकानदारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि गड्ढों और कीचड़ के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते, जिससे व्यापार पूरी तरह से प्रभावित है. धंधा पूरी तरह चौपट हो गया है. जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, तब तक स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का कार्य किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से राहत मिले. मंगलवार को पिकअप पलटने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये. सूचना पर गोराडीह थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. तत्काल उन्होंने ईट पत्थर और रावीस देकर गड्ढों को भरवाया तब स्थानीय लोग शांत हुए.उप मुखिया पुत्र पर महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पंचायत के उप मुखिया के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति के बाहर रहने की स्थिति में आरोपित युवक ने दीवार फांद कर घर में घुसने के बाद उसे अकेला पाकर जबरन कपड़े खींचे और अश्लील हरकतें की. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह इस घटना की शिकायत करने थाना गयी और लौट रही थी, तभी आरोपित युवक ने रास्ते में उसका हाथ पकड़ कर जबरन अपने घर में खींच लिया. युवक के माता-पिता और भाई भी मौजूद थे, जिन्होंने केस वापस लेने का दबाव बनाया. धमकी दी कि यदि केस नहीं उठाया गया तो उसके बच्चों की हत्या कर दी जायेगी. पीड़िता ने बताया कि उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की गयी है. थाना मामले की जांच में जुटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है