24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज के पश्चिमी छात्रावास में गिरा छत का मलबा, बाल-बाल बची छात्रों की जान

टीएनबी महाविद्यालय के पश्चिमी छात्रावास की छत का मालबा गुरुवार की रात गिर गया, जिससे कमरा में सो रहे छात्र बाल-बाल बचे.

टीएनबी महाविद्यालय के पश्चिमी छात्रावास की छत का मालबा गुरुवार की रात गिर गया, जिससे कमरा में सो रहे छात्र बाल-बाल बचे. इस हादसे के बाद छात्रों में डर और आक्रोश का माहौल है. छात्रों ने बताया कि छात्रावास वर्षों से जर्जर स्थिति में है. कई बार लिखित रूप से संस्थान को इस खतरे से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा कि सब ठीक हो जाएगा, पर स्थिति यह है कि एक भी कमरा सुरक्षित नहीं बचा है. छात्रों ने बताया कि कुछ माह पहले एक छात्र के सिर पर मलबा गिरा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. छात्रों का आरोप है कि उनसे छात्रावास शुल्क तो लिया जाता है, लेकिन न तो मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं और न ही सुरक्षित रहने का माहौल. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इस खतरनाक माहौल में रहने को मजबूर हैं. छात्र लक्ष्मण, नीतीश, अश्विनी, सुदर्शन, दिलखुश और अभिषेक ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की है कि छात्रावास की स्थिति पर तुरंत ध्यान देते हुए आवश्यक मरम्मत कराई जाए, ताकि छात्रों की जान खतरे में न रहे. प्राचार्य ने कहा टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दीपो महतो ने कहा कि शनिवार को पश्चिम छात्रावास की समस्या से अवगत होकर निदान करने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel