23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग सम्मानित

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में सम्मानित किया.

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नवनिर्वािचित प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, बिनोद तोदी, शिव कुमार लोहिया, महेश जालान ने संयुक्त रूप से नवगछिया के होनहार तीनों बच्चों को शिक्षा जगत में सर्वोच्च मुकाम हासिल करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया. समाजसेवी रामावतार सर्राफ की पौत्री व आनंद प्रकाश पूनम की सुपुत्री सांची सर्राफ को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की ओर से सुप्रतिष्ठित बेकर स्काॅलर अवार्ड व हाई डिस्टेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नवगछिया के विश्वनाथ सत्यभामा यादुका के पौत्र व पवन दिव्या यादुका के पुत्र संस्कार यादुका ने हाल ही में आइसीयूएएस 2025 यूएवी कंपीटिशन विनर्स अवार्ड जीत कर नवगछिया का नाम रौशन किया है. नवगछिया के भगवती नारनोली की पौत्री सह निशा देवी व स्व राजू गर्ग की सुपुत्री खुशी गर्ग ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की सीए फाइनल की परीक्षा में देश भर में 15वां स्थान लाकर पूरे बिहार में नवगछिया का नाम रौशन किया. नवगछिया समाज तीनों बच्चों की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. तीनों बच्चों को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित करने की खबर सुनते ही नवगछिया समाज में खुशी की लहर फैल गयी. मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, संतोष यादुका, कमलेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, सुरेश हिसारिया, मनोज यादुका, विद्यासागर सर्राफ, नंद किशोर चिरानियां, मनोज सर्राफ, राहुल यादुका, पिंटू यादुका, अरविंद रूंगटा, प्रवीण केजरीवाल, अशोक केडिया, नरसिंह चिरानियां, अशोक गोपालका, प्रवीण जैन, मंत्री प्रदीप लाठ, डाॅ अशोक केजरीवाल व अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

25 साल सेवा पूर्ण होने पर शिक्षक होंगे सम्मानित

वर्ष 2000 में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों की सेवा 10 अगस्त को 25 वर्ष हो जायेगी. सिल्वर जुबली वर्ष के मौके पर सभी उक्त बैच के शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. यह सभी शिक्षक वर्तमान में जगदीशपुर सहित विभिन्न प्रखंडों में मवि में प्रधानाध्यापक पद कार्यरत हैं. जहां वह शिक्षण व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित कर रहे हैं. मवि जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रुपरेखा का निर्धारण किया गया. बैठक में शिवशंकर, संजय कुमार, राजकिशोर ठाकुर, राजन कुमार झा, पंकज कुमार, राजीव कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, गोपाल शंकर मिश्रा, अमोद कुमार झा, सुनील कुमार शुक्ल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel