School Closed: भागलपुर जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए एहतियाती कदम उठाया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए DM ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों सहित) में कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 19 जून 2025 तक रोक रहेगी.
आदेश में क्या कहा गया
भागलपुर जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया कि क्लास 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी. इसके अतिरिक्त सभी कोचिंग संस्थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से पहले ही पूरी कर लें और दोपहर 4:30 बजे के बाद कोई भी कक्षा आयोजित न करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्यों लिया गया निर्णय
भागलपुर जिला प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके. जिला प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश 16 जून 2025 से प्रभावी होकर 19 जून 2025 तक लागू रहेगा. इस दौरान शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों पर निगरानी बनाए रखेंगे, ताकि आदेश ठीक से पालन हो सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत