24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर के स्कूल में 7 बच्चे अचानक हुए बीमार, दो की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, अस्पताल पहुंचाया गया

Bihar News: भागलपुर के एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रार्थना सभा के दौरान 7 छात्र अचानक बीमार हो गए. कुछ को उल्टी हुई तो कुछ बेहोश होकर गिर पड़े. हालात बिगड़ते देख दो छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

Bihar News: भागलपुर जिले के परसबन्ना पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रार्थना सभा के दौरान सात छात्र-छात्राएं अचानक बीमार हो गए. कुछ बच्चों को उल्टी शुरू हो गई, जबकि कुछ बेहोश होकर गिर पड़े. इस घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई और परिजनों को तुरंत सूचना दी गई.

प्रार्थना के दौरान बिगड़ी बच्चों की तबीयत

सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान कक्षा चार की सूफी प्रवीण और कक्षा पांच की नाजिया खातून को अचानक उल्टी होने लगी. दोनों छात्राओं की हालत बिगड़ती देख वहां मौजूद अन्य छात्रों में दहशत फैल गई. शिक्षकों ने तुरंत दोनों के परिजनों को सूचना देकर घर भेज दिया.

वहीं, कुछ समय बाद कक्षा सप्तम के छात्र-छात्राओं की भी तबीयत खराब होने लगी. सानिया खातून, महजबीना खातून, मनीष कुमार, अजीज, शहंशाह और अशरफ अचानक कमजोरी महसूस करने लगे, जिसमें सानिया और महजबीना खातून बेहोश होकर गिर पड़ीं.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप

स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया, लेकिन परिजनों ने शिक्षकों पर बच्चों की सही देखभाल न करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि बच्चे बेहोश थे लेकिन शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय स्कूल में ही छोड़ दिया.

बेहोश होने के बाद सानिया खातून को परिजन पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले गए, जहां करीब एक घंटे के इलाज के बाद होश आया. होश में आने के बाद सानिया ने बताया कि, “क्लास में पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक चक्कर आया और मैं बेहोश हो गई. मेरे पहले भी कई बच्चों की तबीयत खराब हो चुकी थी, लेकिन ऐसी परेशानी पहले कभी नहीं हुई थी.”

स्कूल प्रशासन का सफाई, डॉक्टर ने दी जानकारी

प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार ने बताया कि, “प्रार्थना के वक्त दो बच्चे बीमार हुए थे, जिन्हें घर भेज दिया गया. अचानक एक और बच्ची बेहोश हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. एक बच्चे को बेहोश देख बाकी बच्चे भी शिकायत करने लगे कि उनकी भी तबीयत ठीक नहीं है.”

ये भी पढ़े: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, अब मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध

वहीं, पीरपैंती रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि, “इलाज के लिए दो बच्चे आए थे. यह समस्या खाने-पीने से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, अब सभी बच्चे स्वस्थ हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.”

रिपोर्ट- अहद मदनी, पीरपैंती

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel