बैठक. आयुक्त की अध्यक्षता में जीरोमाइल-सबौर रूट के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी
स्कूली समय में सड़क निर्माण की वजह से सबौर से जीरोमाइल के बीच लगने वाले जाम बच्चों व अभिभावकों को निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ी कदम उठाया है. शनिवार को आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि स्कूल शुरू होने के एक घंटा पहले यानी, सुबह 6.30 बजे से 8 बजे और छुट्टी होने के समय दिन के 1.30 बजे से 3 बजे के बीच भारी व बड़े वाहनों का परिचालन इस रूट पर पूरी तरह बंद रहेगा, ताकि बच्चों को समय पर स्कूल आना-जाना सुरक्षित और सुगम बन सके. उक्त अवधि में सबौर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को स्कूल से लगभग एक किमी पूर्व ही रोक कर रखा जाये.पुलिस अधीक्षक (नगर), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), डीएसपी (यातायात), सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शहर भर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं. नगर निगम और प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी, सदर एसडीओ, ट्रैफिक डीएसपी, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, बरारी, इंडस्ट्रियल एरिया, जीरोमाइल और सबौर के थानाध्यक्ष सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य-प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.
स्कूल को मिला निर्देश, जीपीएस और सीसीटीवी अनिवार्य
सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि बच्चों को छुट्टी के समय 10-10 मिनट के अंतराल पर छोड़ा जाये, जिससे एक साथ भीड़ न लगे. एक ही स्कूल के अलग-अलग वर्गों के बच्चों को छोड़ने में भी यही अंतर रखा जायेगा. विद्यालयों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बच्चों को निजी वाहनों से लाने वाले अभिभावकों से वाहन संख्या, चालक का नाम और मोबाइल नंबर विद्यालयों को देना अनिवार्य किया गया है.
स्कूल वैन में शिक्षक की निगरानी अनिवार्य हो
विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया कि बच्चों को लाने-ले जाने वाले स्कूल वैन व बसों में जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है. इसके अलावा इन वाहनों में एक शिक्षक या शिक्षिका की तैनाती अनिवार्य की गयी है, ताकि बच्चों की देखरेख हो सके और किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.विक्रमिशला सेतु सहित शहर में लगे कैमरे को चालू रखने का निगम प्रशासन को निर्देशनगर निगम प्रशासन को विक्रमशिला सेतु सहित शहर के लगे सीसीटीवी कैमरा को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है