वरीय संवाददाता, भागलपुर
बीएन कॉलेज खेल मैदान पर चल रहे केपीएल सीजन आठ में शनिवार को हुए मैच में स्कॉरचर्स ने रॉयल्स को 60 रनों से पराजित कर दिया. स्कॉरचर्स टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में शादाब ने 57 व आशीष ने 38 रनों का योगदान दिया.लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में आदित्या के 33, सुमन ने 29 व इरफान ने 20 रनों का योगदान दिया. मैच में निर्णायक तसनीम आरिफ और शहज़ाद थे. जबकि स्कोरर अब्दुल वासित और कमेंट्री सैफ ने किया. रविवार को बीस्ट व स्लेयर्स के बीच मुकाबला होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है