भागलपुर पहुंचे जन सुराज के वरिष्ठ नेता का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत जनसुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जन सुराज बूथ स्तर पर अपने को मजबूत करे, ताकि अधिक से अधिक सीट पर हमारे उम्मीदवार जीत सके और जन सुराज की सरकार बन सके. यह बातें गुरुवार को भागलपुर पहुंचे जन सुराज के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संगठन के साथियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जायेगी. भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. अभी बड़ा मुद्दा मतदाता पुनरीक्षण बना हुआ. चुनाव आयोग की मंशा हो सकती है कि सभी योग्य नागरिक मतदान में हिस्सा ले. इसके लिए चुनाव आयोग समय-समय पर अभियान चलाता है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से फर्जी लोगों का नाम कटे तो इससे किसी को आपत्ति नहीं होगी. यदि किसी वैध मतदाता का नाम इसमें कटता है तो हमलोग इसका विरोध करेंगे. बिहार में एनडीए की लहर की चर्चा पर उन्होंने कहा कि लहर सिर्फ समुद्र में होती है. तंज कसते हुए कहा कि कोई बोलता है कि हम 225 सीट जीतेंगे, तो 18 क्यों छोड़ते हैं 243 क्यों नहीं कह देते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान जेडीयू को हुआ था. यह नुकसान चिराग पासवान के उम्मीदवारों के कारण हुआ था. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि प्रशांत किशोर भोजन व पैसे पर भीड़ इकट्ठा करते हैं. इस सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि क्या गाेपाल मंडल बिना खाये रहते हैं. सीएम के बेटे के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जनता दल यू में नहीं हूं. लेकिन 25 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को राजनीति में आने की उसे कौन रोक सकता है. चाहे वह मुख्यमंत्री का पुत्र हो या सामान्य नागरिक. आरसीपी सिंह का भागलपुर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों और फूल-मालाओं से स्वागत किया. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर जोर दिया. बैठक में जिला प्रभारी डॉ. गाजी शरीफ (भागलपुर), बलजीत सिंह बिट्टू (जमुई), चंदन सिंह (बांका), रमेश सिंह (मुंगेर), जिलाध्यक्ष अरविंद साह (भागलपुर), पीयूष कुमार (बांका), योगेंद्र मंडल (मुंगेर), उत्तम सिंह (जमुई), बाबुल विवेक, रेणु कुशवाहा, अभिषेक अर्णव, आरिफ रशीद, इंतजार आलम, मजहरूल हक, मो साबिर, छोटेलाल साह, आदित्य नारायण झा, अमर्त्य बांधुल, सोनी भारती, सरदार हरप्रीत सिंह, डॉ विकास पांडे, देव ज्योति मुखर्जी, गोल्डन मंडल, अनुज सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है