22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ऑनलाइन गेम से शबनम व दिनेश के बीच हुआ प्यार, जाति बनी बाधा, फिर शादी

आनलाइन गेम खेलते-खेलते हुआ प्यार.

सकारात्मक पहल : अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने युवक-युवती के अभिभावकों के बीच की मध्यस्थता और शिव मंदिर में करायी शादी ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते सन्हौला ताड़र के दिनेश कुमार एवं गोराडीह करहरिया की शबनम के बीच प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. मगर, बीच जाति दीवार बन गयी, तो अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने दोनों के परिवारों के बीच पहल की और शादी के लिए राजी कराया. अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने बताया कि स्थानीय शिव मंदिर में भगवान शिव से आशीर्वाद दिलाकर शादी करायी गयी. इसके बाद कोर्ट में शादी की प्रक्रिया शुरू की गयी. शबनम ने एकरारनामा घोषणा पत्र में बताया कि सुचानंद पंडित के पुत्र दिनेश कुमार से ऑनलाइन गेम के माध्यम से दोस्ती हो गयी. फिर दिनेश के काफी नजदीक आ गयी. बालिग होने के कारण दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच शादी को लेकर जाति व अन्य पारिवारिक कारण बाधा बन गयी. तब अधिवक्ता मुकेश ठाकुर ने पहल करके दोनों के परिजनों को शादी के लिए राजी किया. वहीं दिनेश कुमार ने बताया कि लिव इन में रहते हुए मामला बहुत आगे बढ़ गया, लेकिन शादी के बिना समाज के बीच रहना मुश्किल हो गया था. अधिवक्ता मुकेश ठाकुर की मदद से विवाह बंधन में बंध पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel