ट्रेनों पर पथराव व रेल पटरियों पर मवेशियों के आने की घटनाओं के मद्देनज़र शिवनारायणपुर स्टेशन परिसर में रेलवे की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर लगभग 32 झोपड़ियों को हटाया गया. इस अभियान में पीडब्ल्यूआई कुणाल कुमार, स्टेशन अधीक्षक मुरली कुमार मंडल, आईओडब्ल्यू सुधीर कुमार, आरपीएफ अवर निरीक्षक भवेश कुमार व शिवनारायणपुर थाने की टीम पहुंची थी. पीडब्ल्यूआई कुणाल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के बाद इस मार्ग में वेरिकेडिंग होगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो.
रेलवे ब्रिज पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी रेल पुलिस
साहिबगंज भागलपुर रेलखंड के एकचारी रेलवे स्टेशन के समीप ब्रिज संख्या 132 पर शनिवार की सुबह एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया. सूचना पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गये. आरपीएफ अवर निरीक्षक भवेश कुमार ने बताया कि मृतक का पहचान नहीं हो पायी है. कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया. शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए शव गृह में रखा जायेगा.ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पंचायत सचिव की मौत
नारायणपुर पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवठा बजरंगबली मंदिर के समीप एनएच 31 पर दुर्घटना में शनिवार को पंचायत सचिव की मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के नारायणपुर के सुभाष शर्मा के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि सुभाष शर्मा सदर प्रखंड खगड़िया में पंचायत सचिव पद पर कार्यरत थे. वह शनिवार को ऑफिस का काम कर घर नारायणपुर जा रहे थे. इस दौरान एनएच-31 बजरंगबली मंदिर देवठा के समीप बाइक व ट्रक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार पंचायत सचिव की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है