24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शाह मार्केट में अवैध निर्माण को लेकर दुकानदारों ने किया विरोध-प्रदर्शन

शाह मार्केट के दुकानदारों का आक्रोश मंगलवार को वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली सह सज्जादानशीन के खिलाफ फूट पड़ा.

शाह मार्केट के दुकानदारों का आक्रोश मंगलवार को वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली सह सज्जादानशीन के खिलाफ फूट पड़ा. इस दौरान अवैध दुकान निर्माण को लेकर शाह मार्केट में हजारों दुकानदारों ने एकजुट होकर जमकर हंगामा किया. विरोध के दौरान दुकानदारों ने शाह मार्केट को पूरी तरह बंद कर दिया. दुकानदारों का आरोप है कि वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन 159 के मुतवल्ली सैयद शाह फखरे आलम हसन मनमाने ढंग से मार्केट में अवैध निर्माण करा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि शाह मार्केट में पहले से ही पार्किंग की समस्या है, लोगों को चलने के लिए जगह नहीं मिलती है, यहां पहले से ही एक हजार से अधिक दुकानें मौजूद हैं. बावजूद यहां निर्माण कराया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मुतवल्ली अवैध रूप से दुकान का निर्माण करा कर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों के आरोप को गलत करार देते हुए मुतवल्ली ने कहा कि उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि वक्फ से सभी समाज के लोगों की जरूरतें पूरी हो रही हैं. सज्जादानशीन के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पांच नामजद व 15 पर अज्ञात प्राथमिकी

मुतवल्ली सह सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम ने कहा कि शाह मार्केट में नाले और चैंबर के निर्माण का काम करवाया जा रहा था. जहां कुछ पिलर उठवाकर पुरानी दुकानों के सामने बने छत को मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा था. इस दौरान शाह मार्केट के पांच-छह व 15 अज्ञात लोगों ने नाला बनाने के काम में बाधा डाला और खानकाह के मजदूरों को जातिसूचक गाली दी. मामले को लेकर सज्जादानशीन ने कोतवाली थाने में उपरोक्त पांच लोग और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सज्जादानशीन ने कहा कि शाह मार्केट शहर का एक नामचीन मार्केट है, जहां हमेशा निर्माण कार्य होता रहता है. जिससे आज उन लोगों को भी तकलीफ है, जो वक्फ 159 और खानकाह की जमीन पर रह भी रहे हैं और यहीं व्यवसाय भी करते हैं. इन लोगों के घर के कागजात की भी जांच होनी चाहिए कि जिसे वह अपनी जमीन बताकर शाह मार्केट में रह रहे हैं, उक्त जमीन उन लोगों ने कहा से और कैसे प्राप्त किया है. कहा कि दुकानदारों की सुविधाओं के मद्देनजर 300 बाइक के लिए शाह मार्केट प्रबंधन द्वारा फ्री पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है. फिर भी कुछ दुकानदार सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न करते हैं और अपनी दुकान का सामान और काउंटर बाहर सड़क पर रखते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं सज्जादानशीन ने आरोप लगाया कि परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel