= गांव में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, नाथनगर
थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने पास से हथियार निकाल कर गोली चला दी. जिससे एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गोसाईंदासपुर निवासी आजाद यादव और टीपू यादव के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच की बहस मारपीट में बदल गयी. इसी बीच टीपू यादव ने हथियार निकाल कर आजाद पर गोली चला दी. गोली आजाद के हाथ को छूते हुए निकल गयी. आजाद को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जख्मी का बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है