वार्ड नंबर 16 में बिना विभाग को सूचना दिये सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराने के मामले को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने गंभीरता से लिया है. नगर आयुक्त ने इसे विभागीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए वार्ड पार्षद अमृता को जिम्मेदार ठहराया है. इस सिलसिले में पार्षद को शोकॉज नोटिस जारी की गयी है. साथ ही तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्थायी समिति की ओर से प्राप्त शिकायत के अनुसार वार्ड संख्या 16 के महफूज हुसैन लेन में 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत पीसीसी पथ और आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद की अध्यक्षता में कराया गया है. इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना नगर निगम कार्यालय को प्राप्त नहीं है. साथ ही यह आयोजन विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए किया गया. यह स्पष्ट रूप से विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना है.
नाराज सफाइकर्मियों के काम ठप करने बाद नगर आयुक्त ने मानी मांगें
करीब ढाई महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाइकर्मियों ने शनिवार को जोन-2 और जोन-4 समेत कई वार्डों में काम बंद कर दिया. इससे शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गयी. मजदूरों की नाराजगी को देखते हुए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसके बाद उनकी प्रमुख मांगों को मान लिया गया. नगर आयुक्त ने सफाइकर्मियों को आश्वस्त किया कि मंगलवार तक दो माह का लंबित वेतन उनके खाते में भेज दिया जायेगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में कचरा ढोनेवाले ठेले अब हटा लिये जायेंगे. उनकी जगह अब ई-रिक्शा से कचरा उठाव कराया जायेगा. इससे सफाइकर्मियों को शारीरिक परेशानी से राहत मिलेगी और कार्य अधिक व्यवस्थित हो सकेगा.पीएफ और लोन के लिए भी मिला भरोसा
सफाई मजदूर संघ से जुड़े गणपत राम के अनुसार नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों के पीएफ अकाउंट को अपडेट कराने का भरोसा दिया है. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति में बैंक से लोन उपलब्ध कराने में भी प्रशासनिक सहायता का आश्वासन मिला है. सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से वोटर लिस्ट अपडेट कराने की प्रक्रिया पूरी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है