27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: सुल्तानगंज स्टेशन पर कौन सी ट्रेनें ठहरेंगी और किनका नहीं होगा स्टॉपेज? रेलवे ने दे दी बड़ी जानकारी…

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने के लिए रेलवे ने सुलतानगंज स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली हैं. DRM मनीष कुमार गुप्ता की देखरेख में स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, लेकिन राजधानी और तेजस एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होगा.

Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन की ओर से विशेष ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की गई है. DRM मनीष कुमार गुप्ता की देखरेख में सुलतानगंज स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस का ठहराव इस बार नहीं होगा.

श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 03480-03479 जमालपुर-सुलतानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रोजाना (कुल 30 ट्रिप) चलेगी. 03480 ट्रेन जमालपुर से सुबह 9:05 बजे खुलकर 10:45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी. वापसी में 03479 ट्रेन सुलतानगंज से 11:15 बजे खुलकर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

देवघर तक विशेष ट्रेन सेवा

इसी तरह 03442-03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. 03442 ट्रेन जमालपुर से सुबह 5:10 बजे खुलकर 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में 03441 ट्रेन देवघर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होकर रात 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

देवघर-गोड्डा के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

03444-03443 देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी. 03444 ट्रेन देवघर से सुबह 10:45 बजे खुलकर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में 03443 ट्रेन गोड्डा से दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी.

Also read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

रूट की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी तय

मालदा डिवीजन ने बताया कि श्रावणी मेला अवधि में इस रूट से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी सुलतानगंज में अस्थायी ठहराव किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel