Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेले की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसे देखते हुए रेलवे ने कमान संभाल ली है. दरअसल श्रद्धालुओं की यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाई है. सावन में न सिर्फ देश के कोने-कोने से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. अब इसी कड़ी में एक और नई ट्रेन को अजमेर से भागलपुर तक चलाई गई है. जिससे श्रद्धालुओं को और राहत मिल रही है.
यहां होगी ट्रेन की स्टॉपेज
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 23 जुलाई को अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो जयपुर, टुंडला, प्रयागराज, डीडीयू, गया, नवादा, किउल और सुलतानगंज जैसे स्टेशनों से होकर गुजर रही है. अजमेर से भागलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 09605 वन-वे स्पेशल ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए भागलपुर तक पहुंचेगी.
यहां देखें पूरी टाइम टेबल
ट्रेन अपने समय अनुसार सुबह 4:15 बजे अजमेर से रवाना हो गई और 5:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. रात 11:30 बजे टुंडला स्टेशन पर इसका ठहराव होगा. अगले दिन यानी 24 जुलाई को यह ट्रेन, सुबह 7:35 बजे डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), 8:15 बजे भभुआ रोड, 8:53 बजे सासाराम, 9:08 बजे डेहरी ऑन सोन, 9:23 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 10:40 बजे गया, 11:31 बजे वजीरगंज, 11:53 बजे तिलैया, 12:18 बजे नवादा, 2:45 बजे किउल, 3:11 बजे अभयपुर, 3:38 बजे जमालपुर, 4:18 बजे सुलतानगंज और अन्य निर्धारित स्टेशनों पर ठहरते हुए शाम 6:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
सुविधाजनक रहेगी यात्रा
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 2nd Ac एवं 3rd Ac के 2 और इकोनॉमी के 3-3 डिब्बे हैं. इसके साथ स्लीपर श्रेणी के 7 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच शामिल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बार अधिक भीड़ की संभावना
जानकारी के मुताबिक, 2018 की तुलना में इस बार श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या जबरदस्त बढ़ी हुई देखने मिल रही है. हर दिन करीब दो लाख से अधिक कांवड़िये जल भरने पहुंच रहे हैं. वहीं रविवार और सोमवार को यह आंकड़ा तीन लाख पार कर जाता है. इतने भारी आवागमन को देखते हुए रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अलग-अलग रूटों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: बिहार में वाहन मालिक 3 महीने में कर लें ये काम, वरना रद्द हो जाएंगे DL और RC