डबलू, सुलतानगंज: श्रावणी मेला 2025 के दौरान सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर रवाना हो रहा है. कांवरिया पथ पर कई ऐसे शिवभक्त भी चल रहे हैं जिनके अंदाज ने सबकी नजरों को अपनी ओर खींचा है. ऐसे ही हैं बिहार के जहानाबाद निवासी शंभु कुमार. जो खुद को जंजीर में जकड़कर बाबाधाम पैदल जा रहे हैं. शंभु बम का कहना है कि उसके सपने में भोलेनाथ आए थे. उन्होंने कहा कि उससे यानी शंभु से कोई गुनाह हुआ है. उसके प्रायश्चित्त के लिए वो कैदी बन कर उनके पास आए. शंभु बम ने कहा कि वो 20 साल से हर सावन में बाबाधाम जा रहे हैं. लेकिन इसबार खुद सपने में भोलेनाथ आए और प्रायश्चित्त करने कहा तो खुद को जंजीर में जकड़कर कैदी बनकर चल दिए.
लेटेस्ट वीडियो
Video: खुद को जंजीर में जकड़कर देवघर चला शिवभक्त, जानिए सपने में आकर भोलेनाथ ने क्या दिया आदेश
Video: सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर एक ऐसा शिवभक्त भी देवघर रवाना हुआ है जिसने खुद को जंजीर से जकड़कर रखा है. इसके पीछे की वजह खुद शंभु बता रहे हैं.
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए