24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 60 मीटर दौर के बालक वर्ग में श्रेयांश और बालिका में मेहरू निशा अव्वल

हाई स्कूल मैदान सबौर में सोमवार को सीआरसी स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. यह प्रतियोगिता दो दिनों तक होगी, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 सीआरसी से चयनित छात्र-छात्राएं इस खेल में भाग ले रहे हैं.

हाई स्कूल मैदान सबौर में सोमवार को सीआरसी स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. यह प्रतियोगिता दो दिनों तक होगी, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 सीआरसी से चयनित छात्र-छात्राएं इस खेल में भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान बीडीओ, सीओ, बीईओ एवं नगर पंचायत सबौर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सोमवार को आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग विधाओं के खेल में विजेता बच्चे इस प्रकार रहे. 14 वर्षीय बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः श्रेयांश सिंह बहादुरपुर सीआरसी कार्तिक कुमार सीआरसी इंग्लिश, आयुष कुमार सीआरसी ममलखा एवं बालिका वर्ग में क्रमशः मेहरू निशा सीआरसी लोदीपुर पूनम टुड्ड सीआरसी सबौर पायल कुमारी सीआरसी चंधेरी. बालिका वर्ग के 100 मीटर दौर में बेबी आयी प्रथम 16 वर्ष बालिका 100 मीटर दौर में क्रमशः बेबी कुमारी कुरपट अंकिता कुमारी चंदेरी मीनाक्षी कुमारी सबौर सीआरसी एवं इसी उम्र के बालक वर्ग में क्रमशः दिवाकर कुमार बैजनाथपुर आयुष कुमार बहादुरपुर सन्नी कुमार इंग्लिश सीआरसी से विजेता रहे. 14 वर्ष के 600 मी बालिका वर्ग मे क्रमशः रेशम खातून लोदीपुर नम्रता कुमारी इंग्लिश कौशल्या कुमारी चंधेरी सीआरसी से विजेता रही. इसी आयु के बालक वर्ग मे देवानंद कुमार बैजनाथपुर राणा कुमार बहादुरपुर कृष्ण कुमार इंग्लिश सीआरसी विजेता रहे. 800 मीटर बालक वर्ग में विवेक कुमार रहा प्रथम 16 वर्ष आयु 800 मी बालक वर्ग में क्रमश: विवेक कुमार इंग्लिश दीपेश कुमार फतेहपुर सुमित कुमार राजांदीपुर. इसी आयु की बालिका वर्ग मे रिमझिम कुमारी लैलख प्रेमा कुमारी फतेहपुर रानी कुमारी सरधो विजेता रही. 14 वर्ष आयु के साइकलिंग मे तीन किलोमीटर बालिका वर्ग मेक्रम सा गुड़िया कुमारी सरधो प्रियंका कुमारी ममलखा सोनी कुमारी लैलख विजेता रही. 14 वर्ष के बालक वर्ग मे 5 किलोमीटर साइकलिंग गोलू कुमार इंग्लिश सोनू कुमार सबौर नीरज कुमार शंकरपुर विजेता रहे. मंगलवार को प्रतियोगिता का सभी वर्ग के सभी विधाओं का फाइनल खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel