मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बायपास के समीप की घटना, एक को बचाने में दूसरी बहन भी डूबी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बायपास के पास सोमवार को बकरी चराने गयी दो नाबालिग बहनें नदी में डूब गयी. दोनों का शव ग्रामीणों ने निकाल लिया है. मृतकों में किशनपुर गांव के प्रमोद यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और सुग्रीव यादव की 12 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी हैं. दोनों आपस में चचेरी बहन थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी किनारे दोनों बच्ची बकरी चरा रही थी. इसी दौरान बकरी नदी के किनारे चली गई. बकरी को वापस लाने गई निशा का पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गई. निशा को डूबते देख उसे बचाने के उद्देश्य से सोनाली ने पानी में छलांग लगा दी लेकिन पानी अधिक रहने के कारण दोनों डूब गई. दोनों बच्चियों पर पास में घास काट रही एक महिला की नजर पड़ी. वह दौड़कर आयी और आंचल फेंक कर उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया. महिला ने गांव वालों ने घटना की जानकारी दी. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके जुट गये. गांव के युवकों ने दोनों बच्ची को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों की जान जा चुकी थी. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दोनों बच्चियों के पिता गरीब किसान है तथा किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं. घटनास्थल पर पहुंचे नाथनगर अंचल के राजस्व पदाधिकारी ने कहा मृतक के परिवार को आपदा राहत के तहत राशि दी जाएगी. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है