– साहेबगंज मोहल्ले का रहने वाला था 12 वर्षीय बालक, छह घंटे की कोशिश के बाद मिला शव
बूढ़ानाथ घाट पर मंगलवार को नहाने के क्रम में डूबने से साहेबगंज मोहल्ले के रंजन कुमार दास के 12 वर्षीय पुत्र छठी कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार की मौत हो गयी. जोगसर पुलिस, एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने छह घंटे की कोशिश के बाद छात्र के शव को गंगा से निकाला. मृत बालक स्कूल ड्रेस में ही था. जोगसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. केस भी दर्ज कर लिया गया है.परिजनों के अनुसार प्रिंस कुमार घर से सुबह नौ बजे स्कूल जाने की बात कह कर निकला था. उनलोगों को घटना की सूचना मिली तो वे लोग बूढ़ानाथ घाट पर पहुंचे. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच लड़के स्कूल ड्रेस में पहुंचे थे. पांचों नदी में नहाने उतर गये. इसी क्रम में पैर फिसलने से प्रिंस बैरिकेडिंग से भी आगे चला. उसके दोस्तों ने हल्ला किया, लेकिन देखते ही देखते प्रिंस डूब गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बालक को नदी में खोजने का प्रयास शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम और जोगसर पुलिस मौके पर पहुंची. नदी के जलस्तर में अत्यधिक बढ़ोतरी होने के कारण शव खोजने में छह घंटे का समय लग गया. शव मिलने के बाद परिजन गहरे सदमे में थे. उनका रो – रो कर बुरा हाल था. प्रिंस तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था.
जलस्तर पर बढ़ने से शहर के गंगा घाटों की स्थिति खतरनाक
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से शहर के विभिन्न घाटों की स्थिति खतरनाक हो गयी है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न घाटों पर बैरिकेडिंग की गयी है. खासकर कम उम्र के लड़के मानते नहीं हैं और बैरिकेडिंग के बाहर नहाने चले जा रहे हैं. पिछले दिनों भी इस तरह से हरकत किये जाने के बाद विभिन्न घाटों में लड़के बाल बाल बचे हैं. स्थानीय लोगों ने घाटों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है