भागलपुर
टीएमबीयू में स्थापना शाखा के प्रभारी सुनील कुमार ने पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर पर धमकाने व असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर शिक्षकेतर कर्मियों की तरफ से सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, कुलपति व कर्मचारी संघ को शिकायत की.
आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि 21 अप्रैल को वह पीआरओ के कार्यालय में गये थे. उन्हें डॉ दीपक से काम के सिलसिले में कुछ दस्तावेज चाहिए था. पीआरओ कमरे में नहीं थे. इस बाबत एसओ ने वहां कार्यरत कर्मी से पूछा, तो कार्यालय के कर्मचारी से जानकारी मिली कि पीआरओ प्राय: ऑफिस नहीं आते हैं. 15 दिनों पर एक दिन आते हैं. इसके बाद उसी दिन शाम में उन्होंने फोन कर धमकाया और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया.
कहा कि पीआरओ पत्रकारिता विभाग में निदेशक पद पर कार्यालय आदेश निकालने का दबाव बना रहे थे, लेकिन एसओ ने कुलपति के आदेश की बात कही, तो पीआरओ ने कहा मौखिक आदेश से ही फाइल बढ़ाये. इसे लेकर एसओ ने पीआरओ से लिखित मांगी, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. शिकायत में एसओ ने पूर्व में निम्नवर्गीय लिपिक अभिषेक कुमार व उमेश मंडल के साथ भी गलत व्यवहार करने की बात भी कही है.
स्थापना शाखा के प्रभारी की कार्यशैली व संस्कृति अच्छी नहीं – पीआरओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है