24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.जाति आधारित विषमता को खत्म किये बिना आधुनिक-लोकतांत्रिक समाज नहीं बनाया जा सकता

सामाजिक न्याय आंदोलन का कार्यक्रम.

संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ, वोट के अधिकार की रक्षा करो, बहुजन विरासत और दावेदारी को बुलंद करो… नारों के साथ सामाजिक न्याय आंदोलन की ओर से रविवार को सुंदर वन के समीप स्थित डॉ आंबेडकर भवन में भागलपुर जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई जीवन के तमाम क्षेत्रों-सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में कायम जाति आधारित विषमता को खत्म करने के रास्ते व जाति को खत्म करने की लड़ाई है. जाति आधारित विषमता को खत्म किए बगैर आधुनिक-लोकतांत्रिक समाज व मुल्क नहीं बनाया जा सकता है. पूर्व प्रॉक्टर डॉ विलक्षण बौद्ध ने कहा कि बहुजनों की विरासत तमाम किस्म की गैरबराबरी और अन्याय-उत्पीड़न व शोषण से लड़ने की विरासत है. लूट व झूठ बहुजन विरासत नहीं है. अंधविश्वास, पाखंड और धार्मिक कट्टरता व उन्माद के जरिए बहुजनों को गुलाम बनाये रखने की साजिश हो रही है. डॉ योगेन्द्र ने कहा कि दलित-पिछड़े जातियों में बंटे रहेंगे तो सामाजिक न्याय की लड़ाई आगे नहीं बढ़ेगी. संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होना होगा, सड़क पर लड़ना होगा. रिंकू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के जरिए गरीबों-बहुजनों के वोट के अधिकार को छीनने की साजिश हो रही है. यह बहुजनों के संवैधानिक-लोकतांत्रिक अधिकार पर अधिकतम हमला है. चुनाव आयोग लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद पर हमला कर रहा है. रामानंद पासवान ने वोट का अधिकार बचाने सहित अन्य संवैधानिक-लोकतांत्रिक हक के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन को ई एसएन ठाकुर,अर्जुन शर्मा, गौतम कुमार प्रीतम, जय प्रकाश पासवान, एके आजाद, अनिल दास, रंजन दास, डॉ सतीश ने भी संबोधित किया.सम्मेलन का संचालन अभय ने किया. इस दौरान जिला कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष रूपेश कुमार, सचिव योगेन्द्र, उपाध्यक्ष शंकर दास, नवीन कुमार, राजीव, सहसचिव जयमल यादव, सोनम राव,अनुपम आशीष चुने गये. कमेटी के अन्य सदस्यों में योगेन्द्र दास, एके आजाद, बबलू, पिंकू, प्रकाश, राहुल, ॠषिकांत, प्रवीण, ॠतुराज, निर्भय,विजय, फंटुस, अमित, आरती, महेश अंबेडकर, सूरज,जयप्रकाश पासवान आदि शामिल किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel