नवगछिया पुलिस लाइन नवगछिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिस जवान प्रशिक्षुओं को सोमवार को नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने ईमानदारी व अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने परेड का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं की शारीरिक दक्षता, अनुशासन और परेड की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया. एसपी ने प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी की पहचान उसके अनुशासन और चुस्ती-फुर्ती से होती है. प्रशिक्षण में इन गुणों का निर्माण होता है, जो सेवा में आगे चल कर बेहद जरूरी साबित होते हैं. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ प्रशिक्षण लेने की अपील की. एसपी के निर्देश पर परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र, नवगछिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाये रखने के उद्देश्य से परेड का आयोजन किया गया था. परेड में पुलिसकर्मियों को एकजुटता, समयबद्धता और नेतृत्व कौशल का अभ्यास कराया गया.
जहाज घाट पर विधिक जागरूकता सह हेल्प डेस्क की शुरुआतसुलतानगंज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के निर्देश पर श्रावणी मेला में मंगलवार को सुलतानगंज नमामि गंगे घाट सह जहाज घाट पर विधिक जागरूकता सह हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी. हेल्प डेस्क का उद्देश्य कांवरियों व आमजन को विधिक अधिकारों व सहायता योजनाओं की जानकारी देना है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की सचिव रंजीता कुमारी व रेलवे अवर न्यायिक दंडाधिकारी रिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सुलतानगंज के अंचल अधिकारी रवि कुमार उपस्थित थे. हेल्प डेस्क श्रावण मास भर संचालित रहेगा. पारा विधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से आमजनों को निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता प्रक्रिया व प्राधिकार संचालित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कांवर यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी परेशानी में विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
सड़क हादसे में दो घायल, रेफर
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मखना गांव के समीप अलग-अलग सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान दुमका के संजीव तिवारी (28) के रूप में हुई है. वही एक अन्य घटना में जगदीशपुर बाजार के समीप एक बाइक सवार टेकनी गांव का अवधेश कुमार घायल हो गया. घटना के बाद जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. बाइक सवार दुमका से भागलपुर जाने के क्रम में मखना के समीप एक बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है