नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सोमवार को नवगछिया स्थित एससी/एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक मनोज सुमन, अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना में संधारित सभी अभिलेखों, तख्तियों व संचिकाओं का गहन अवलोकन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष महेश लाल राम को सभी दस्तावेजों को अद्यतन स्थिति में रखने का स्पष्ट निर्देश दिया. यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक कांड से संबंधित कागजात व्यवस्थित व समयबद्ध रूप से संधारित हों. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, लंबित मामलों की स्थिति, रिकॉर्ड प्रबंधन और आमजन से व्यवहार की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई होनी चाहिए. निरीक्षण में थाना स्टाफ को प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने, जनता के साथ संवाद बढ़ाने और पारदर्शिता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी.
पर्चाधारी के विवाद को लेकर दोनों पक्ष से एसडीओ व डीएसपी ने ली जानकारी
सुलतानगंज प्रखंड के महेशी कल्याणपुर मोतीचक दियारा के पर्चाधारी व भू-स्वामी से सोमवार प्रखंड मुख्यालय में एसडीओ विकास कुमार व डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने जानकारी ली. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर झगड़ा नहीं करने के लिए कहा गया. जो न्याय संगत आवश्यक कानूनी कार्रवाई है, करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि 1997 में पर्चा जमीन को लेकर मिला था. 25 वर्ष हो गये हैं, विवाद की जानकारी मिली है. संज्ञान में लेकर निराकरण का प्रयास किया जा रहा है.अपील की गयी है कि किसी परिस्थिति में झगड़ा नहीं करें. निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. विवाद को लेकर कागजात के अनुसार मान्य प्रक्रिया के तहत न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.अगलगी की घटना में एक घर राख
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे खोनाय यादव के घर में अचानक आग लग गयी.घर में रखा चार कुंतल गेहूं, एक कुंतल मकई, कपड़ा, बर्तन सहित पशुचारा जल कर राख हो गया है. वार्ड सदस्य रमन कुमार ने बताया कि आग बिजली के शाॅट सर्किट से लगी है. अग्निपीड़त शांति देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. आपदा मित्र गौतम कुमार ऋषि ने सीओ विशाल अग्रवाल से अग्निपीड़त को उचित मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है