हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अफवाह से हुई भगदड़ में सन्हौला प्रखंड अमडीहा पंचायत बनियाडीह गांव के विनोद साह (35) और उसकी पुत्री अनुराधा कुमारी (5) गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. दोनों स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. बिनोद की हालत में सुधार है, लेकिन अनुराधा की हालत गंभीर बनी हुई है. बिनोद के साथ उनकी दोनों बहन लाखो देवी, रेखा देवी, पत्नी सोनम देवी, बेटा निलेश, मिथिलेश और पुत्री अनुराधा, भांजा भांजी मंगलवार को घर से निकले थे. उनके घर घटना की खबर मिली, तो घर पर मौजूद मां और भाई, भाई की पत्नी बनियाडीह में परेशान हैं. अस्पताल में बच्ची की स्थिति को देखने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुस्तर सिंह धामी पहुंचे ओर परिवार वालों को आश्वासन दिया कि अनुराधा जल्द ही ठीक होकर अपने घर पहुंचेगी. घटना की सूचना पर समाजसेवी रूपेश सिन्हा पहुंचे और परिवार को समझाया. बिनोद साह से दूरभाष पर संपर्क कर हाल जाना. बताया कि बिनोद साह की हालात में सुधार है, लेकिन अनुराधा की हालत गंभीर है. भाई चंदन कोलकाता में दिहाड़ी मजदूरी करता है.
मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया, छानबीन में जुटी पुलिस
नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को दो शिक्षकों में मारपीट हुई है. दोनों शिक्षकों ने एक दूसरे पर आरोप लगा कर भवानीपुर पुलिस में लिखित शिकायत की है. ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक डाॅ कुमार चंदन ने मवि बीरबन्ना के शिक्षक प्रियरंजन कुंमर पर ओवरटेक कर कार से कुचलने का प्रयास, गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है. मवि बीरबन्ना के शिक्षक प्रियरंजन कुंमर ने डाॅ कुमार चंदन पर मुख्य सड़क पर बाइक खड़ा कर लाठी निकाल कर जान मारने की नीयत से प्रहार करने व समय पर विद्यालय पहुंचने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है