– पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को भेजा जेल
संवाददाता, भागलपुर
बरारी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक सौतेले पिता ने कुकृत्य करते हुए अपनी ही पुत्री के साथ लंबे समय तक यौन शोषण कर उसे गर्भवती बना दिया. मामले की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी गयी है.पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि लंबे समय से यौन शोषण किये जाने के बाद लड़की दो माह की गर्भवती हो गयी. इसके बाद लड़की की मां ने मामले की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया है, तो दूसरी तरफ पीड़ता का बयान भी न्यायालय में कलमबद्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है