24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में STPI का हुआ उद्घाटन, एक छत के नीचे आएंगी कई IT कंपनियां

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया यह पार्क देश स्तर पर 65वां और राज्य स्तर पर अपनी तरह का दूसरा केंद्र है

भागलपुर के बरारी में बुधवार को भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के देश स्तर पर 65वें और राज्य स्तर पर दूसरे सेंटर का उद्घाटन किया. मंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काट कर संस्थान के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित सभा का उद्घाटन मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने दीप जला कर किया. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सॉफ्टवेयर पार्क की भागलपुर में स्थापना का उद्देश्य देश को आइटी क्षेत्र का नंबर वन निर्यातक बनाना है.

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आगामी वर्षों में हमारा देश आइटी निर्यात के क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा. हमारे देश ने आइटी सेक्टर में काफी तरक्की है. सकल घरेलू उत्पाद में 2.36 फीसदी हिस्सेदारी आइटी सेक्टर की है. इस संस्थान से स्टार्टअप करने वाले उद्यमियों को फायदा मिलेगा तो दूसरी तरफ युवा यहां से बड़े पैमाने पर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने लोगों के बीच STPI की स्थापना, शिलान्यास के पीछे की पूरी कहानी का अपने संबोधन में जिक्र किया. भागलपुर में STPI को ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. उन्होंने कहा कि यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा. मंत्री चौबे ने आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया.

1991 में STPI की शुरुआत तीन सेंटरों से हुई थी

STPI के वरिष्ठ निदेशक डॉक्टर देवेश त्यागी ने कहा कि वर्ष 1991 में STPI की शुरुआत तीन सेंटरों से की गयी थी. उस वक्त देश का आइटी निर्यात महज 52 करोड़ रुपए का था. जबकि आज हमारा आइटी क्षेत्र में निर्यात सारे 8 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. 54 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया गया है. त्यागी ने कहा कि जब STPI की स्थापना हुई थी तो उस समय भारत में आइटी का कारोबार नगण्य था. लेकिन आज भारत आइटी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका में है. यह सेंटर उद्याेग धंधे को बढ़ाने में मदद करेगा तो दूसरी तरफ स्टार्टअप करने वाले युवकों को इससे काफी मदद मिलेगी.

इस अवसर पर आइटी सेक्टर में स्टार्टअप के लिए 25 लाख रुपये लोन के प्रावधानों की चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि आइटी क्षेत्र में सभी विधाओं में काम करने के इच्छुक युवाओं की यहां मदद की जा सकेगी. अगर कोई यहां से एआइ का काम करना चाहता है तो उन्हें भी यहां से मदद की जा सकेगी. श्री त्यागी ने कहा कि उम्मीद है कि यह सेंटर युवाओं की उम्मीदों पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगा.

एक ही छत के नीचे जल्द ही आयेंगी कई कंपनियां : अर्जित

मौके पर भाजपा नेता सह भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने कहा कि एक ही छत के नीचे कई वैश्विक स्तर की कंपनियां यहां पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि आइविश टेक्नोलॉजी हैदराबाद, सिमेटिक, डाटामेटिक ग्लोबल जैसी पांच कंपनियां यहां आने वाली है. STPI भुवनेश्वर के सूर्यप्रकाश पटनायक के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा का समापन किया गया. मौके पर सीटीपीआई पटना के निदेशक राजीव कुमार, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, नरेश यादव, प्रीति शेखर, अभय वर्मन, अभय घोष, सत्यप्रकाश झा, विनोद कुमार मंडल, बंटी यादव समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी.

बीच में लगा था काल सर्पयोग, अब नीतीश जी कहीं नहीं जायेंगे

अश्विनी चौबे ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की ओर अग्रसर है. बीच में कुछ दिनों के लिए कालसर्प योग से सरकार प्रभावित हुई थी. लेकिन अब नीतीश जी भी कह चुके हैं कि वे कहीं नहीं जायेंगे, यहीं रहेंगे.

जल्द लोगों को मिलेगी हवाई सेवा

अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संबोधन में भागलपुर में हवाई सेवा जल्द शुरू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोदीपुर में 400 एकड़ गौशाला की जमीन सरकार से उन्होंने हवाई अड्डा के लिए चिह्नित करवाया. जल्द ही राज्य सरकार द्वारा जमीन संबंधी कार्य कर लिये जाने की संभावना है. इसके बाद अविलंब हवाई सेवा की शुरुआत की जायेगी. मंत्री चौबे ने कहा कि वे शहर में एम्स की स्थापना के पक्ष में थे. लेकिन यहां जमीन ही उपलब्ध नहीं करायी गयी. लेकिन भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन कर तैयार है. संयंत्र लग चुके हैं. चिकित्सकों और मेडिकल कर्मचारियों का अपाइंटमेंट होते ही अस्पताल चालू करवा दिया जायेगा.

कोरोना वैक्सीन की कहानी

मंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन बनने की पूरी कहानी बतायी. मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पीएम मोदी जी ने अपने घर पर आपात बैठक बुलायी और वैक्सीन पर कार्य करने को कहा. मोदी जी की प्रेरणा से वैज्ञानिकों ने महज नौ माह में कोरोना वैक्सीन बना लिया. उस वक्त भारत सरकार ने 196 देशों को वैक्सीन के साथ दवाओं का निर्यात किया था.

मोदी जी ने दिया नारा जय अनुसंधान

अश्विनी चौबे ने कहा कि जय जवान, जय किसान नारा में अटल जी जय विज्ञान जोड़ा था. मोदी जी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़ दिया. इसीके तहत आज भागलपुर जैसे शहर में भी सॉफ्टवेयर पार्क की स्थापना हो रही है.

कार्यकर्ताओं का संबोधन के माध्यम से किया सम्मान

मंत्री चौबे ने अपने संबोधन के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का नाम लिया और उनके नाम के साथ उनके कार्यों को सराहनीय बताया. श्री चौबे ने अपने संबोधन के क्रम में ही दो कार्यकर्ताओं चंदन ठाकुर और संजीव भगत को मंच पर बुला कर लोगों से परिचय कराते हुए कहा कि दोनों कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में कई लोगों को बचाया.

भागलपुर और अंग प्रदेश की धरती राम की

मंत्री चौबे ने कहा कि भागलपुर और अंगप्रदेश की धरती को राम से जोड़ा. इस दौरान उन्होंने कई संत महात्माओं का नाम लेते हुए कहा कि यह धरती धार्मिक है. मंत्री ने कहा कि भागलपुर उनकी कर्म भूमि रही है. कई लोग कहते हैं कि उन्होंने भागलपुर को छोड़ दिया, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने अपने पुत्र अर्जित शाश्वत और अन्य कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग यहां जनता की सेवा में लगे हुए हैं. मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम की चर्चा की. सभा के अंत में जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाये गये.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel