22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

crime in bhagalpur. घर बैठे कमाई का प्रलोभन देकर, छात्रा से 53 हजार की ठगी

भागलपुर में साइबर क्राइम.

जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साइबर ठग घरेलू महिलाओं को भी निशाने पर ले रहें हैं. घर बैठे कमाई का झांसा देकर एक युवती से 53 हजार रुपए की साइबर ठगी हो गयी. ठगी की शिकार छात्रा की बचत किया हुआ पैसा तो गया ही कम पड़ने पर छात्रा ने दूसरे से कुछ पैसा उधार भी लिया था. पीड़िता शनिवार को साइबर थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी. छात्रा की लिखित शिकायत पर साइबर थाना की टीम मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है. छात्रा ने बताया कि टेलीग्राम एप पर उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया था. एजेंट ने पहले मुझे ऑनलाइन होटल को रेटिंग देने का काम दिया. काम पूरा होने पर एवज में 150 रुपए का मुनाफा दिया. फिर एक हजार रुपए भेजने पर 1400 रुपए देने की बात कही. मैंने उसके कहने पर हजार भेज दिया, लेकिन पैसा वापस नहीं आया. संपर्क करने पर और पैसा भेजने पर मुनाफा के साथ वापसी का भरोसा दिया. लेकिन कई किस्त में कुल 53 हजार लेने के बाद ठग ने कहा कि आप गेम हार गए हैं. मैने अपनी सेविंग के साथ बाकी पैसा कर्ज लेकर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel