वरीय संवाददाता, भागलपुर
छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने बयान जारी कर कहा कि पीजी गांधी विचार विभाग के शिक्षक देशराज वर्मा व शिक्षिका द्वारा विभागाध्यक्ष पर जातिवाद व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मामले में यथाशीघ्र मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करें. अन्यथा छात्र राजद उग्र आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा विवि में मामले की लिखित शिकायत की गयी है. एक माह से ज्यादा समय होने जा रहा है. छात्र नेता ने कहा कि मामले में विवि प्रशासन द्वारा चुप्पी साधा जा रहा है. विवि प्रशासन मामले में लीपापोती कर रहा है. छात्र नेता ने कुलपति से मांग की है कि अविलंब इसकी जांच करायी जाये. दोषी पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है