भागलपुर राजभवन में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की अध्यक्षता में टीएमबीयू सहित सूबे के कुलपतियों की बैठक रविवार को हुई. कुलाधिपति ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की. कहा कि विवि लिंगदोह कमेटी के आधार पर छात्र संघ चुनाव करा सकते हैं.
कहा कि राजभवन के निर्देश के अनुसार विवि व कॉलेज स्तर पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियां को लगातार आयोजित की जायेगी. इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. कहा कि पहले कॉलेज पर प्रतियोगिता होगी. इसमें चयनित विद्यार्थी विवि पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बैठक के पश्चात टीएमबीयू कुलपति ने विवि परिसर में जन सहयोग से तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने सहित पार्क निर्माण के बारे में जानकारी दी. इसे लेकर कुलाधिपति ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है