22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के उप क्षेत्रीय कार्यालय का होगा अपना भवन

उपक्षेत्रीय कार्यालय का होगा अपना भवन.

– अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक ने जिलाधिकारी भागलपुर को लिखा पत्रललित किशोर मिश्र, भागलपुरभागलपुर में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के उपक्षेत्रीय कार्यालय का आने वाले दिनों में अपना भवन होगा. इसके लिए बिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक ने जिलाधिकारी भागलपुर को पत्र लिखा है. भागलपुर के साथ ही राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के उप क्षेत्रीय कार्यालय मुज्जफरपुर, दरभंगा, मोतिहारी व पूर्णिया में कार्यालय के लिए जमीन व तैयार भवन होगा. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का उप क्षेत्रीय कार्यालय के भवन के लिए उपयुक्त भूमि या तैयार भवन उपलब्ध कराने के लिए सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार से पत्र प्राप्त हुआ है. इसके लिए उपयुक्त भूमि या तैयार भवन उपलब्ध कराते हुए इसकी जानकारी सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार को अवगत कराया जाये, ताकि इसकी जानकारी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार को दी जा सके.

– क्या है राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय एनएसएसओ भारत सरकार के सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन एक संगठन है. यह देश भर में बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण आयोजित करता है. जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सामाजिक- आर्थिक पहलुओं पर डेटा एकत्र करना व संकेतक प्रदान करना है. एनएसएसओ नियमित रूप से विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण करता है. जैसा कि घरेलू उपभोक्ता व्यय, रोजगार व बेरोजगारी स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि क्षेत्र में डेटा एकत्र करता है. एनएसएसओ के चार प्रमुख प्रभाग हैं. जिसमें सर्वेक्षण डिजाइन व अनुसंधान प्रभाग, क्षेत्रीय परिचालन प्रभाग, डेटा संसाधन प्रभाग व समन्वय व प्रकाशन प्रभाग.

– भागलपुर में बाल सुबोधिनी पाठशाला वाले मार्ग में है उप क्षेत्रीय कार्यालय, भाड़े के कमरे में चलता है कार्यालय

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्यालय पटना में है. भागलपुर में बाल सुबोधिनी पाठशाला मार्ग में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का क्षेत्रीय कार्यालय है. लगभग 1960 से यह कार्यालय चल रहा है. अभी इस कार्यालय में पदाधिकारी के अलावे लगभग 40 कर्मी कार्यरत हैं. इस कार्यालय का एरिया भागलपुर के साथ मुंगेर, बांका, शेखपुरा, लखीसराय व जमुई है. मई 2025 में उप क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिले थे. उस समय उपयुक्त भूमि व तैयार भवन को लेकर जिलाधिकारी संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारियों को निर्देश दिया था.

– कोट

– अभी किराये के मकान में कार्यालय चल रहा है. कार्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर विभाग से पत्र आया है. आने वाले दिनों में कार्यालय का अपना भवन होगा.

रंजीत कुमार, वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण उप क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel